सिटी न्यूज़ | हिंदी......✍🏻


गाजियाबाद :- वासुदेवम सुतम देवम, कंस चाणूर मर्दनम। देवकी परमानंदम, कृष्णम वंदे जगद्गुरूम। शास्त्रीय संगीत के माध्यम से हुआ श्री कृष्ण का स्वागत। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के तत्वावधान में रविवार 29 अगस्त 2021 को वी. एन. भातखंडे संगीत महाविद्यालय गाजियाबाद में सत्कार नामक एक शास्त्रीय संगीत संध्या का अयोजन किया गया।  महाविद्यालय के अध्यक्ष पं. हरिदत्त शर्मा ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सर्वप्रथम चैती शर्मा ने राग पूरिया कल्याण में सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।
अनस अहमद और शानू बब्बन द्वारा राग यमन का गायन हुआ। संगत सम्राट उस्ताद हबीबुद्दीन खां साहब के सुपुत्र उस्ताद मंजू खां साहब ने तबले पर तीनताल में सोलो वादन के दौरान फरमाईशी चक्करदार और विभिन्न प्रकार की तिहाइयां बजाकर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। खां साहब के साथ तबले पर फरदीन हुसैन ने जुगलबंदी की और शाहनवाज खां ने सारंगी पर संगत की। अरुल सेठ द्वारा राग भीमपलासी में शास्त्रीय गायन और राग पहाड़ी में ठुमरी गायन हुआ। मोहित कुमार ने भी भीमपलासी में छोटा ख्याल प्रस्तुत करके खूब प्रशंसा पाई।  ऋषभआशीष पाठक ने तबला संगत की। महाविद्यालय की शिक्षिका ज्योति शर्मा द्वारा मंच संचालन किया गया। तकनीकी व्यवस्था दिव्या सिंह, प्रशांत के द्वारा की गई। कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु नवीन शर्मा, अमर आयुष, रजत मित्तल आदि विशेष रूप से सहायक रहे। अतिथियों में डॉ तारा गुप्ता ( निर्देशिका गांधर्व संगीत महाविद्यालय गाजियाबाद ),  एम के सेठ ( संचार  रत्न ), विनय जोशी, पायल जोशी , प्रीति त्रिगुणायत, अंजू शर्मा  सहित महाविद्यालय के अनेक  छात्र- छात्राएं कार्यक्रम में सम्मिलित हुए । इस कार्यक्रम को फेसबुक पर सीधा प्रसारित भी किया गया। लगभग दो घंटे तक चले इस कार्यक्रम के अंत में गुरूजी पंडित हरिदत्त शर्मा  (सदस्य- उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ ) ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।
Previous Post Next Post