रिपोर्ट :- गजेंद्र रावत


नई दिल्ली :- एथलीट नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में रिकॉर्ड बनाते हुए भारत को गोल्ड मेडल दिलाया है। नीरज के सोना जीतने के बाद देश में जश्न का माहौल है। हर तरफ से लोग नीरज को अपने-अपने अंदाज में बधाई दे रहे हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर सभी नेताओं ने नीरज चोपड़ा को गोल्ड जीतने पर बधाई दी है।

नीरज के गोल्ड जीतने पर सेना में जश्न का माहौल है। जम्मू-कश्मीर में तैनात सीआरपीएफ के जवानों ने जमकर खुशी मनाई और नारेबाजी की। सेना के जवान नीरज की जीत पर ‘जीत गया भाई जीत गया, भारत माता की जय’ के नारे लगाते नजर आए। वहीं, हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने भी भांगड़ा डाल नीरज चोपड़ा को जीत की बधाई दी है।

बता दें कि जिवनिल थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में 87 मीटर दूर भाला फेंक रिकॉर्ड बनाया और भारत की झोली में पहला गोल्ड मेडल डाला। इसके साथ ही भारत ओलंपिक पदक तालिका में 1 गोल्ड, 2 रजत और 4 कांस्य के साथ 47वें नंबर पर पहुंच गया है। पहले नंबर पर 38 गोल्ड मेडल के साथ चीन नंबर वन बना
Previous Post Next Post