रिपोर्ट :- अजय रावत


गाज़ियाबाद :- बीते दिनों महापौर आशा शर्मा 3 दिन के लिए अखिल भारतीय महापौर परिषद की बैठक में अयोध्या गयी थी। प्रथम सत्र के दिन महापौर आशा शर्मा का जन्मदिन भी था परिषद की बैठक के उपरांत समस्त देश के महापौरो ने गाजियाबाद की महापौर के लिए 11 किलो का केक मंगाया और बड़ी धूमधाम से मनाया, जिसमे देश के अलग अलग स्थानों के महापौर शामिल रहे और महापौर आशा शर्मा को ढेरो शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम में महापौर आगरा,महापौर भोपाल,महापौर पठानकोट, महापौर जम्मू,महापौर मुरादाबाद, महापौर सूरत, महापौर ग्वालियर, महापौर कटनी,महापौर अहमदाबाद, महापौर हैदराबाद, महापौर केरल,महापौर शिमला, महापौर गंगटोक, महापौर देहरादून, महापौर उत्तरी दिल्ली, महापौर लखनऊ, महापौर भोपाल,पूर्व मंत्री भोपाल, महापौर गांधीनगर, महापौर वड़ोदरा, महापौर भावनगर, महापौर जामनगर एवं अन्य महापौर शामिल रहे।
Previous Post Next Post