रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लोकेश चौधरी की अध्यक्षता में महानगर कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर एक मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव विदित चौधरी प्रभारी गाजियाबाद ने कहा कि प्रियंका गांधी की 29 सितंबर को मेरठ में होने वाली रैली में कार्यकर्ता ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे। जिससे बीजेपी ने जो उत्तर प्रदेश में हाहाकार मचा रखा है उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाए। जो हालात बेरोजगार युवा व किसान के आज के हालात कर दिए हैं। उनका समाधान सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही कर सकती है बीजेपी ने तो उन को बर्बाद करने का काम किया है।
महानगर अध्यक्ष लोकेश चौधरी ने कहा मेरठ की रैली मैं गाजियाबाद से उमड़ा जनसैलाब बीजेपी सरकार को ताबूत में कील ठोकने का काम करेगा। प्रियंका गांधी गरीबों की आवाज जो उठा रही है किसानों की आवाज जो उठा रही हैं बेरोजगारों की आवाज जो उठा रही हैं आम जनता का मनोबल बढ़ा है
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक के के शर्मा , सुशांत गोयल, बाबूराम शर्मा , शशि भूषण शर्मा , उमेश शर्मा , मांगेराम त्यागी ,नवीन शर्मा पोले, जाकिर सैफी, संजय शर्मा एडवोकेट, कमलेश कुमारी एडवोकेट, जगत सिंह बिष्ट, समीना खातून , चेतन यादव पार्षद, माया देवी पार्षद, कुलभूषण मोनू ,हांजी लियाकत अली, सतनाम सिंह, वीर सिंह चौधरी, आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे