रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :- किसानों को उनकी उपज का लागत के आधार पर फसल का मूल्य सुनिश्चित करने के लिए भारतीय किसान संघ 8 सितंबर को देशव्यापी धरना प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन देंगे। भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष ओमकार त्यागी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि उनका संगठन सरकार द्वारा लाए गए तीन नए कृषि कानून को निरस्त करने के पक्षधर नहीं है व्यर्थ में संशोधन कर लागू करने की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भेजकर नए कृषि कानून लागू करने के साथ-साथ उसकी कमियों को दूर करने के लिए संशोधन की मांग करेंगे जिसके लिए 8 सितंबर को देशव्यापी धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है। 

भारतीय किसान संघ के महानगर अध्यक्ष महेश कुमार व्हाइट ने बताया कि 5 सितंबर को मुजफ्फरनगर में होने वाली किसान महापंचायत समर्थन न करने का फैसला लेते हुए कहा कि उनसे उनका कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने बताया कि 8 सितंबर को किसानों के हित के लिए वे जिला मुख्यालय पर महापंचायत करेंगे। इस दौरान चिराग चौधरी, लक्ष्मी अग्रवाल, नीता भार्गव, पूनम भारती, पंकज कुमार, अमरजीत कौर सहित अन्य किसान मौजूद रहे।
Previous Post Next Post