रिपोर्ट :- वेदप्रकाश चौहान


हरिद्वार :- प्रिंट एवं इलैक्ट्रो‌निक्स जर्नलिस्ट एसो. ने श्रीमहंत नरेन्द्र गिरि के निधन पर शोक व्यक्त कर सरकार से सीबीआई जांच की मांग की है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महंत नरेन्द्र गिरि की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत को लेकर प्रिंट एवं इलैक्ट्रो‌निक्स जर्नलिस्ट एसो. के प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रकाश चौहान ने शोक जताते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग करते हुए कहा कि श्रीमहंत नरेन्द्र गिरि की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की जांच सीबीआई से कराई जाए। उन्होंने कहा कि देश के साथ साथ हरिद्वार के संतों के साथ भी समय-समय पर घटनाएं घटती रही हैं जो सनातन धर्म के लिए ठीक नहीं है। नरेन्द्र गिरि की मौत के मामले में जो भी दोषी लोग हैं उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए, जिससे अन्य किसी संत के साथ ऐसी घटना घटित ना हो। 

प्रदेश महामंत्री विकास शर्मा ने कहा कि श्रीमहंत नरेन्द्र गिरि महाराज ने जीवन भर भारतीय संस्कृति देश समाज के लिए कार्य किए उनकी मौत की जांच निष्पक्ष होनी चाहिए। इस दुखद मौके पर पत्रकार संजय चौहान ने कहा कि सन्यासी संत-महंत हमारे धर्म संरक्षक और संवर्धन करता है। संत समाज के संतों के साथ ऐसी घटनाएं होने से धर्म व संत समाज की हानि है। पत्रकार मुकेश वर्मा, गंगा शरण अरोड़ा, सुभाष मेहता, रामनाथ, स. रमणीक सिंह, हीरा लाल पंजवानी, बलवीर सिंह, राकेश चौहान, रजत चौहान, ऋषभ चौहान, शैंकी कक्कड़, मोनू, हीरा, सच्चिदानंद, आशु सलूजा, कपिल अरोड़ा, अमित, विजय आदि ने श्रीमहंत नरेंद्र गिरि महाराज के निधन पर शोक व्यक्त किया।
Previous Post Next Post