रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :- दादरी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज कार्यक्रम है। जिसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कार्यक्रम को देखते हुए, कहीं विपक्षी कोई गड़बड़ी ना कर दें। इसलिए पुलिस ने एहतियातन सपा व्यापार सभा के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य अजय खरखोदिया को नजरबंद कर दिया। जिसके बाद अजय खरखोदिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराध, भ्रष्टाचार, महंगाई, शिक्षित युवा बेरोजगारी की कगार पर है। व्यापारियों का खुलकर शोषण हो रहा है। आज छोटा बड़ा व्यापारी वर्ग लोग अपराधियों की मार से उभर भी नहीं पा रहा। आज प्रदेश का व्यापारी भाजपा को वोट देकर अपना को ठगा सा महसूस कर रहा है।  करोना काल में व्यापारियों का व्यापार ठप हो चुका है । लेनदार व देनदारी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है ।
आज उत्तर प्रदेश के व्यापारियों की स्थिति मरो या मारो वाली हो रही है । चारों तरफ भय का वातावरण बन गया है। महिलाएं सुरक्षित नहीं है । शिक्षा और स्वास्थ्य की हालत भयावह है। वही प्रदेश की सरकार लाचार जनता का मखौल उड़ा रही है और अजीबोगरीब उत्सव मना रही है । कभी ताली बजाओ, कभी थाली बजाओ, कभी मोमबत्ती चलाओ, आजादी के 74 साल हैं। बीत गए हैं । हमें आज भी धर्म और जाति के नाम पर लड़ाया जा रहा है। प्रदेश सरकार पूर्ण रूप से असफल साबित हुई । संतों की सरकार में संतों का ही उपहास हो रहा है। इससे बड़े दुर्भाग्य की बात और कोई नहीं हो सकती ।
Previous Post Next Post