रिपोर्ट :- अजय रावत


गाज़ियाबाद :- ज्ञानपीठ केन्द्र 1, स्वरूप पार्क जीटी रोड साहिबाबाद, के प्रांगण में समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव वीरेन्द्र यादव एडवोकेट के नेतृत्व में प्रख्यात शिक्षाविद, महान दार्शनिक, भारत के पूर्व राष्ट्रपति, सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन के जन्म दिवस के अवसर पर “राष्ट्रीय मनीषा सम्मान” विद्वानों, शिक्षक और शिक्षकाओं को शाल, डॉ राधा कृष्णन द्वारा लिखित “भारतीय संस्कृति कुछ विचार” पुस्तक तथा माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया गुरुजनों के सम्मान में महिला उत्थान संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिन्दू राय ने गीत प्रस्तुत किया, नंदनी सैन ने शिक्षक दिवस पर कविता पाठ किया। कार्यक्रम को रवि दत्त निमेष, अमन सिंह, डॉ सरोज यादव, डॉ आर पी सिंह, डॉ सुभाष शर्मा ने संबोधित किया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ विशन लाल गौड़ रहे, अध्यक्षता डॉ सभापति शास्त्री ने किया, संचालन शिक्षाविद मुकेश शर्मा ने किया

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव वीरेन्द्र यादव एडवोकेट ने कहा कि राष्ट्रीय मनीषा सम्मान समारोह के अवसर पर सभी गणमान्य, विद्वानो, शिक्षक, शिक्षिकाओं का हम स्वागत करते है और आप लोगो का ज्ञान पीठ केन्द्र में सम्मान करते हुए गौरव महसूस कर रहें हैं, मेरा मानना है कि शिक्षक ही शिक्षा देकर समाज को नई दिशा देता है, नैतिक मूल्यों को जन-जन में पहुचाने का कार्य करता है, वह बच्चों को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है, भारत की आजादी में शिक्षको ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, आज ऐसी स्थिति देश में पैदा हो रही है, यहाँ नफरत का वातावरण बनाया जा रहा है, समाज को जातियों, उप जातियों, धर्मों में बांटा जा रहा है, इस व्यवस्था को बदलने में शिक्षक ही मददगार साबित हो सकता है,, हम आप लोगों से इस अवसर पर इतना ही चाहते है कि व्यक्ति, समाज और देश में नैतिक मूल्यों की रक्षा का काम करेंगे, जो अन्याय, अनाचार, अत्याचार हो रहा है उसे शिक्षा के माध्यम से दूर करने का प्रयास करेंगे।
      
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ विशन लाल गौड़ ने कहा कि आज किसानो के सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है वह स्वतंत्र भारत में आत्म हत्या करने पर मजबूर है बहुत से किसान संगठन सड़कों पर 9 महीनों से ज्यादा हो गया धूप, जाड़ा और बरसात झेल रहे है लेकिन केन्द्र सरकार उनकी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार नहीं कर रही है, जबकि किसान ही इस देश की सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक व्यवस्था को मजबूत करने में लगा रहा है, और हम डॉ राधा कृष्णन को नमन करते हुए केन्द्र सरकार से कहना चाहते है कि किसानों की दुर्दशा पर ध्यान देकर उनकी मांगों को मानने के लिए सहानुभूति पूर्वक विचार करेगी
       
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राम दुलार यादव ने कहा कि भारत रत्न से सम्मानित डॉ राधा कृष्णन विलक्षण प्रतिभा के धनी थे, उनका बचपन आर्थिक तंगी में भी था फिर भी उच्च शिक्षा प्राप्त कर उन्होने देश और समाज को संदेश दिया, वह शिक्षक ही नहीं युगदृष्टा थे, वह लोक तंत्र को मजबूत देखना चाहते थे तथा संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर देखना नहीं चाहते थे। उन्होने जातिवाद, धार्मिक, पाखंड, अस्पृश्यता, मानव और मानव में अंतर के विरुद्ध लड़ाई लड़ी तथा कहा कि जो धनवान है उन्हे वंचित, शोषित वर्गों की जिन पर न पूरी रोटी है, कपड़ा, मकान नहीं है, सड़क पर, पार्को में जीवन व्यतीत करते है, उनके कल्याण के लिए सोचना चाहिए, यदि वह पीड़ित के दुख से दुखी नहीं होते, उनमे करुणा नहीं आती तो मानव धर्म वह नहीं निभा रहे। इस अवसर पर राम दुलार यादव ने कहा कि डॉ राधा कृष्णन जैसे लोग सदियों में पैदा होते है, शिक्षक दिवस के अवसर पर हमे संकल्प लेना चाहिए कि हम डॉ राधा कृष्णन के विचार को आगे बढ़ाते हुए सामाजिक दायित्व निभाएंगे।

राष्ट्रीय मनीषा सम्मान विद्वानों और शिक्षक गणों को दिया गया, प्रमुख रहे डॉ विशन लाल गौड़, डॉ सभापति शास्त्री, डॉ आर पी सिंह, डॉ सरोज यादव, अमन सिंह प्रधानाचार्य, डॉ सुभाष शर्मा, सरिता कुमारी, विनीता गुप्ता, दीपा, मीनाक्षी, धुरी सिंह, ज्ञानीश कुमार, गोस्वामी तरकेशवर भारती, मो अली, संदीप चौरसिया, अंजु यादव, दीप्ति यादव, मिलिंद लता त्यागी, इप्सिता घोष, रामादास, सूर्य भानु यादव, एच पी  राणा, रेखा मिश्र, सुरेश चौहान, नीरू यादव, मीता सिरोही, ममता सक्सेना, तनु श्री मुखर्जी, ममता सक्सेना, मोना सिंह, अभिषेक कुमार, बिन्दु पराशर, राम प्यारे यादव, राम प्रकाश  प्रजापति
         
कार्यक्रम मे शामिल रहे;- राम दुलार यादव, वीरेन्द्र यादव एडवोकेट, इंजी0 धीरेन्द्र यादव, मुकेश शर्मा, बाबू सिंह आर्य. सीपी सिंह, एसएन जायसवाल, कृष्ण कुमार दीक्षित, हाजी मो सलाम, अनामिका यादव, रेखा गुप्ता, फूलमती यादव, संजू शर्मा, बिन्दू राय, रेनू पुरी, शबाना, अनीता सिंह, इशरत, ,गोमती राजपूत, सीमा यादव, उर्मिला शर्मा, लक्ष्मी यादव, रुमा घोष, कैलाश चंद, सरदार अवतार सिंह काले माजिद ठाकरान, अवधेश यादव, गुड्डू यादव, सुरेन्द्र यादव, उपेन्द्र यादव, सुरेश भारद्वाज, केदार सिंह, अंकित राय, हरिशंकर यादव, पप्पू सिंह,  अमर बहादुर, सुभाष यादव, राकेश गोस्वामी, अमर नाथ, तेजन सिंह, दिनेश गोयल, प्रेम चंद पटेल, दिलीप यादव, अखिलेश शुक्ला, भूपेन्द्र शर्मा, फूल चंद मौर्य, फूल हसन, अनिल मिश्र, आदि।
Previous Post Next Post