रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :- जिले में आज और कल बारिश के आसार बन रहे हैं। गत दिनों जिले में भारी बारिश की संभावना जताई गई थी। मौसम विभाग की एक साइट पर जिले में सोमवार को एक मिलीमीटर और मंगलवार को पांच मिलीमीटर बारिश की बात बताई जा रही है।

मौसम विभाग का कहना है कि इस हफ्ते तेज बारिश हो सकती है। सोमवार को आंशिक बादल छाए रहेंगे। 25 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलेगी। वहीं मंगलवार को 18 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलेगी और रात में तेज बारिश होने की संभावना है। 

पूर्वी उत्तर प्रदेश में इन दिनों भारी बारिश हो रही है। गत दिनों शासन की ओर से 17 और 18 सितंबर को तेज बारिश का अलर्ट जारी किया था। प्रशासन की ओर से आपदा से निपटने के लिए तैयारियां की गई थी। हालांकि दो दिन बारिश नहीं हुई। कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी डा. अरविंद यादव का कहना है कि बारिश की संभावना बनी हुई है। इस हफ्ते तेज बारिश हो सकती है।
Previous Post Next Post