रिपोर्ट :- अजय रावत


ग़ाज़ियाबाद :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वें जन्मदिन के अवसर पर आज गुरुद्वारा दशमेश दरबार, प्रताप विहार में सिक्ख संगत की ओर से उनकी लम्बी आयु व उत्तम स्वास्थ्य के लिए अरदास की गई तथा केन्द्र सरकार द्वारा सिक्ख समाज को सरकार में उचित प्रतिनिधित्व देने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार भी व्यक्त किया गया। इस मौक़े पर गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी द्वारा अल्पसंख्यक मन्त्रालय, भारत सरकार के मौलाना आज़ाद एजूकेशन फांउडेशन के उपाध्यक्ष सरदार एसपी सिंह व महानगर अल्पसंख्यक मोर्चा के कोषाध्यक्ष जगमोहन सिंह को सरोपा देकर सम्मानित भी किया गया। 

एसपी सिंह ने बोलते हुए कहा कि सिक्ख गुरुओं द्वारा देश व धर्म की रक्षा के लिए व साम्प्रदायिक सद्भाव क़ायम रखने के लिये, दिये गये बलिदान को देश कभी नहीं भूल सकता है। केन्द्र में मोदी सरकार व प्रदेश में योगी सरकार द्वारा सिक्ख समाज को भी उचित प्रतिनिधित्व दिया गया है। सरदार एसपी सिंह ने केन्द्र सरकार द्वारा पूर्व में पाकिस्तान के गुरुद्वारा दर्शन के लिये करतारपुर कोरिडोर खोलकर, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग का अध्यक्ष सिक्ख समाज के सरदार इक़बाल सिंह लालपुरा को व उत्राखण्ड का राज्यपाल सिक्ख समाज के ले जनरल गुरमीत सिंह को बनाकर व 4 तख़्तों व अन्य गुरुद्वारों के दर्शन कराने के लिए गुरुद्वारा सर्किट ट्रेन चलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया 

महासचिव सुखविंदर सिंह ने कहा कि सिक्ख संगत उनके जन्मदिन पर अरदास करती है कि वाहेगुरु उनको सदैव स्वस्थ रखें तथा राष्ट्र सेवा के लिए व देश में साम्प्रदायिक सद्भाव को क़ायम रखने के लिये उनको पर्याप्त शक्ति दें। आतंकवाद विरोधी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष व समिति के संरक्षक हरप्रीत सिंह जग्गी (एडवोकेट) ने बताया कि अफ़ग़ानिस्तान के गृह युद्ध के बाद भारत में सिक्ख लोगों को शरण देने के साथ साथ श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी के स्वरूपों को भी पूरा सम्मान देने के लिए सिक्ख समाज भारत सरकार की सराहना करता है व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करता है।अरदास है कि वाहेगुरु उनको दीर्घायु दें और देश से आतंकवाद को समाप्त करने की शक्ति प्रदान करें। 

कार्यक्रम के पश्चात लंगर वितरण हुआ। कार्यक्रम में अध्यक्ष हरजीत सिंह, महामंत्री सुखविन्दर सिंह, चरनजीत सिंह बग्गा, झुझार सिंह, देसराज देसी, दयाल सिंह, सन्दीप सिंह , राम सिंह, जगमोहन सिंह, प्रतिपाल सिंह, गुरप्रीत सिंह मारवाह, हरविन्दर सिंह व लक्खा सिंह आदि शामिल हुए
Previous Post Next Post