◼️थाना नवीपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नकली निहार आमला, डाबर आमला और हार्पिक बड़ी संख्या में किया जप्त


सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻


भरूच :- गुजरात के जिला भरूच के नबीपुर पुलिस ने छापा मारकर निहार आमला डाबर आमला हार्पिक का बड़ी संख्या में नकली माल छापा मारकर जप्त किया।
भरूच जिले के थाना नबीपुर पुलिस के सीनीयर पुलिस इंस्पेक्टर जे. बी. चावणा अपनी पुलीस टीम के साथ डाबर इंडिया लिमिटेड मैरिको लिमिटेड और रेकिट बेंकरम में जांचकर्ता मनीष शर्मा की शिकायत पर नबीपुर थाना क्षेत्र के सेक्टर नंबर 4 वार्ड नंबर 7 महमद क्रॉस रोड के एक घर में छापा मारा तो बड़ी संख्या में निहार आमला, डाबर आमला ओर हार्पिक का नकली माल बनाते हुए 2 लोग मिले जी से पूछताछ के बाद एक ने अपना नाम मंगेश डेढ़िया पुत्र सुनील डेढ़िया बताया जबकि दूसरा व्यक्ति वहां काम करने वाला मजदूर था।
 
पुलिस को छापेमारी के दौरान उनके पास से डाबर आमला तेल 90 एमएल की भरी हुई घोटल 3225 पीस, डाबर आमला तेल 90 एम. एल. की खाली बोटल 2517 पीस, डाबर आमला तेल 90 एमएल की बोटल के आगे और पीछे के स्टीकर 16125 पीस, डाबर आमला का नकली तेल 40 से 50 ली.नीहार शांति आमला 78 एमएल की भरी बोटल 3557 पीस ,  नीहार शांति आमला 78 एम. एल. की खाली बोटल 2825 पीस, नीहार शांति जामला के आगे और पीछे के स्टीकर 60523 पीस, नीहार शांति आमला का नकली तेल 45 से 50 ली. तथा हार्पिक 200 एम. एल. का भरी बोटल 1518 पीस,  हार्पिक 200 एम. एल. की खाली बोटल 2238 पीस, हार्पिक 200 एम.एल. के स्टीकर 7230 पीस इसके अलावा  हार्पिक का नकली तरल पदार्थ 40 से 50 ली. बरामद किए। हिरासत किए गए आरोपियों से संतोषजनक जवाब न मिलने तथा संबंधित माल के कागज उपलब्ध ना कराए जाने पर कॉपीराईट अधिनियम की धारा 63/65 के तहत पुलिस ने कार्रवाई की ।
Previous Post Next Post