रिपोर्ट :- अजय रावत


गाज़ियाबाद :- मोदी योगी सरकार की निशुल्क टीकाकरण अभियान के तहत उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अतुल गर्ग के अतुल्नीय सहयोग से गाजियाबाद जिला चिकित्सा सीएमओ डॉक्टर भवतोष शंखधर, वेक्सिनेशन अधिकारी डॉक्टर नीरज अग्रवाल व क्षेत्र की मेडिकल इंचार्ज डॉ मधुलिका के आह्वान पर जिला चिकित्सा विभाग व राष्ट्रीय व्यापार मंडल गाजियाबाद के नेतृत्व में निशुल्क कोविशील्ड कोविड वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन सीपीए पब्लिक स्कूल स्वर्णजयंती पुरम डी ब्लॉक आश्रम रोड पर किया गया। 

जिसमें 18 वर्ष से अधिक आयु के प्रथम व द्वितीय डोज के सभी लोगों ने वेक्सिनेशन का उत्साह पूर्वक लाभ उठाया। जिला चिकित्सा विभाग व राष्ट्रीय व्यापार मंडल द्वारा अपने शहर को तीसरी लहर के विनाशकारी प्रकोप से बचाने व प्रदेश के मुखिया योगी द्वारा प्रदेश के समस्त नागरिकों को वेक्सीन लगाए जाने की मुहीम को गति प्रदान करने के उद्देश्य से इस तीन दिवसीय कैंप का शुभारम्भ स्वर्णजयंती पुरम- सदरपुर क्षेत्र के लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए किया गया। वैक्सीनेशन के इस कैंप का उदघाटन राष्ट्रीय व्यापार मंडल के पश्चिम क्षेत्र उपाध्यक्ष अशोक भारतीय के द्वारा किया गया। वेक्सीन लगवाने के प्रति लोगों की जागरूकता देखते बन रही थी। सुबह 9 बजे लोग अपने वेक्सिनेशन के लिए कैंप पर पहुंच गए थे। वेक्सिनेशन का कार्य दोपहर 2 बजे तक चला। जिसमें 329 लोगों को वेक्सीन लगाई गई। 

सीपीए पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर अंकुर गुप्ता ने कहा राष्ट्रीय व्यापार मंडल द्वारा आयोजित वेक्सिनेशन कैंप की समस्त व्यवस्थाओं व सुविधाओं से पूर्ण सेवा कार्य को देखकर इससे प्रेरणा स्वरूप सभी को सरकार के जनकल्याणारी लक्ष्य को पूरा करने में तत्पर रहना चाहिए जिससे कि समय रहते सभी आम जन को लाभान्वित किया जा सके। इस अवसर पर पंडित राकेश शर्मा सदरपुर ने कहा अपने शहर को कोरोना मुक्त बनाने के लिए, तीसरी लहर के कहर से खुद को व लोगों को बचाने के लिए COVID वेक्सीन को लगवाना ही मील का पत्थर साबित होगा। इसके लिए ढिलाई न बरतें अपितु जागरुक रहें।

इस दौरान राष्ट्रीय व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारियों ने वैक्सिनेशन कैंप में पधारे सभी लाभकारी को सहयोग करते हुए सहूलियत के साथ वैक्सिनेशन कराने में टोकन व्यवस्था करते हुए वरिष्ठ नागरिकों , महिलाओं, युवाओं को वैक्सिनेशन सरल व्यवस्था के साथ लगवाने में मदद की।इस दौरान सीपीए पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर अंकुर गुप्ता, व्यापार मंडल के राष्ट्रीय कोर्डिनेटर पंडित राकेश शर्मा सदरपुर,प्रदेश महामंत्री प्रदीप चौधरी,पश्चिम क्षेत्र उपाध्यक्ष अशोक भारतीय, जिलाध्यक्ष बालकिशन गुप्ता बालू भाई, महानगर अध्यक्ष संजय गोयल,महिला जिलाध्यक्ष डॉक्टर सोनिका शर्मा , नया गाजियाबाद अध्यक्ष हरिओम गुप्ता, आदेश चौधरी,हर्ष चोपड़ा,शैलेन्द्र शैली बाबा, महेश शर्मा, मनोज कुमार, जी पी एस पाल आदि उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post