सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻


चंडीगढ़ :- पंजाब कांग्रेस में आज बड़े घमासान के बाद तख्ता पलट हो चुका है। एक तरफ जहां सभी फैसले मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ जा रहे थे वही दूसरी तरफ विधायकों की बगावत भी नए लेवल पर पहुंच गई थी। जिसके बाद पंजाब कांग्रेस में बढ़ते दबाव के बीच मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस्तीफ़ा दे दिया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि पंजाब में सबसे बड़े तख्ता पलट के बीच कैप्टन ने अपनी पूरी कैबिनेट के साथ मिलकर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया। मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को अपना इस्तीफ़ा सौंपा। इसके पीछे का कारण पंजाब कांग्रेस का कलह माना जा रहा है।

मीडिया से रूबरू हुए कैप्टेन 
मुख्यमंत्री ने कहा कि वह सुबह ही हाईकमान को कह चुके थे कि वो इस्तीफ़ा दे रहे है। उन्होंने कहा कि पिछले 2 महीने में 3 बार वो हमे दिल्ली बुला चुके है जिससे वह बेहद बेज्जती महसूस कर रहे थे। बार-बार मेरे फैसलों पर सवाल उठाए जा रहे थे। उन्होंने कहा कि मैंने इस्तीफ़ा दे दिया है। अब जिस मर्जी को कमान सौंपे उन्हें उससे कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने पार्टी को कहा कि जिसको आप पर भरोसा है आप कमान दें दे। आगे अपनी भविष्य पर उन्होंने बोलै कि राजनीती में उन्हें लिए बहुत सारे ऑप्शन खुले है।
Previous Post Next Post