रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :- समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पद पर यश यादव को नियुक्त किया गया है, जिसकी घोषणा संवाददाता सम्मेलन के दौरान मनोनयन पत्र देते हुए समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं एमएलसी राकेश यादव ने की। शनिवार को समाजवादी पार्टी के द्वारा आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान एमएलसी राकेश यादव ने बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप तिवारी द्वारा यश यादव को राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पद पर नामित किया गया है। इस दौरान संवाददाताओं से वार्ता करते हुए 

राकेश यादव ने कहा कि भाजपा के शासन में हर वर्ग परेशान है प्रदेश में बिजली पेट्रोल और महंगाई ने लोगों का जीना मुश्किल कर रखा। उन्होंने कहा कि 9 महीने से दिल्ली के बॉर्डर पर किसान बैठे हैं किंतु केंद्र की भाजपा सरकार को किसानों से कोई लेना देना नहीं है। सरकार किसानों को इंसान मानने को तैयार नहीं है सरकार में संवेदना नहीं है। समाजवादी पार्टी हमेशा किसानों के साथ थी और उनका सहयोग कर रही है। 

इस दौरान समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राशिद मलिक ने बताया कि समाजवादी पार्टी जल्द ही जिले में पिछड़ा वर्ग यूथ और अभिवक्ताओ का सम्मेलन कर समाजवादी पार्टी की नीतियां जन जन तक पहुंचाएगी। इस दौरान महानगर अध्यक्ष राहुल चौधरी, संतोष यादव,मधु चौधरी, आदिल मलिक, पिंटू यादव, मौजूद रहे
Previous Post Next Post