◼️ सात दिन से अनवरत चल रहा है विजय नगर जोन में वृहद स्वच्छता महाभियान
                 

रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :- विजय नगर जोन में पिछले 7 दिन से चल रहा वृहत स्वच्छता महाभियान ने शुक्रवार को 150 घंटे की अवधि पूरी कर ली। रोटरी इंटरनेशनल और नगर निगम के संयुक्त प्रयास से संचालित महाभियान में डेढ़ सौ घंटे की अवधि में सफाईकर्मियों और रोटरी वालंटियर्स ने इलाके का एक बड़ा क्षेत्रफल पूर्ण रूप से कचरा मुक्त करने में सहयोग दिया है। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन अशोक अग्रवाल की अगुवाई में चल रहे महाभियान के 150 घंटे पूर्ण होने पर उन्होंने तमाम सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम सबकी कोशिश है कि यह अभियान गांधी जी की प्रेरणा की मिसाल के रूप में एक नए विश्व रिकॉर्ड के रूप में स्थापित हो।‌ उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में महानगर के सौंदर्यीकरण का शुभाप्रारंभ किया जाएगा। डी ब्लॉक सेक्टर नौ स्थिति बचपन प्ले स्कूल के निकट महाभियान के 150 घंटे पूर्ण होने पर‌ अभियान में जुटे सहयोगियों का उत्साह वर्धन करते हुए

डिस्ट्रिक्ट ट्रैजरार रोटेरियन सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि महाभियान के दौरान नागरिकों को गीले व सूखे कचरे व इसके निदान की बाबत जागरूक करने का काम भी किया गया। गौरतलब है कि रोटरी इंटरनेशनल व नगर निगम के संयुक्त अभियान के तहत महात्मा गांधी की जयंती पर क्षेत्र में व्यापक सफाई का बीड़ा उठाते हुए वृहद स्वच्छता महाभियान प्रारंभ किया गया था। रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन अशोक अग्रवाल ने कहा कि आगामी 22 घंटे बाद आपका नाम रिकार्ड के रूप में इतिहास में दर्ज हो जाएगा। जो रोटरी इंटरनेशनल के साथ-साथ नगर निगम व नागरिकों के लिए भी गौरव की बात है। इस अवसर पर पूर्व गवर्नर रो. जे.के. गौड़, रो. डॉ. राजीव गोयल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Previous Post Next Post