रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :- रोटरी इंटरनेशनल एवं नगर निगम द्वारा संयुक्त रूप से चलाए गए वृहद स्वच्छता महाअभियान का समापन विश्व रिकॉर्ड के रूप में हुआ। 172 घंटे के इस महाभियान का शनिवार को जी.के.जी. इंटरनेशनल स्कूल विजय नगर में समापन हुआ। समापन समारोह को संबोधित करते हुए कार्यक्रम अध्यक्ष अपर नगरायुक्त प्रमोद कुमार ने कहा कि आज सम्पूर्ण देश स्वच्छता की राह पर चल रहा है। लेकिन इस क्षेत्र में गाजियाबाद ने नया कीर्तिमान हासिल कर अपनी प्रतिबद्धता साबित की है, जो अपने आप में एक वैश्विक उपलब्धि है। 

रोटरी गवर्नर अशोक अग्रवाल ने कहा कि इस अभियान के प्रेरणा स्रोत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी हैं। जिन्होंने लोगों को आजादी के अलावा स्वच्छता का भी महत्व समझाया। उन्होंने कहा कि आज देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, ऐसे में लोगों के सहयोग से स्वच्छता की दिशा में यादगार कदम बढ़ाया गया है जो निसंदेह अन्यों के लिए प्रेरणादाई साबित होगा। उन्होंने कीर्तिमान स्थापित करने के लिए टीम लीडर आसिफ खान, नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर, महापौर आशा शर्मा, अभियान को सफल बनाने में सभी पार्षदों एवं रोटेरियंस का आभार व्यक्त किया। 
उन्होंने अभियान की निगरानी कर रहे इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के अधिनिर्णायक आनंद वेदांत और भानु प्रताप सिंह का भी आभार व्यक्त किया।
  
पूर्व रोटरी गवर्नर रो. जे. के.‌ गौड़ ने कहा कि स्वच्छता की दिशा में विश्व रिकॉर्ड बनाने की दिशा में पहला कदम गांधी जयंती के अवसर 2 अक्टूबर को दोपहर 12 बज कर 21 मिनट पर जे. के. जी. इंटरनेशनल स्कूल से ‌शुरू हुआ था। 172 घंटे तक चले इस महाभियान का समापन आज 4 बज कर 21 मिनट पर जे.के.जी. स्कूल में ही समापन हुआ। पूरे विजय नगर इलाके को इस कीर्तिमान का साक्षी बनने का अवसर मिला। जो हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि इस अभियान ने टीम भावना की मिसाल कायम की है। जो सभी क्लबों के लिए अनुकरणीय है। 

इस अवसर पर निगम उद्यान प्रभारी डॉ. अनुज सिंह, मुख्य सफाई निरीक्षक गजेंद्र सिंह, पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रो. बल ईनामदार, रो. ललित खन्ना, रो. सुरेंद्र शर्मा, रो. डॉ. राजीव गोयल, रो. विनोद अग्रवाल, रो. राकेश देवगन, रो. समीर उपनेड़ा, रो. रोहन तिवारी, रो. रविंद्र सिंह. रो. राकेश शर्मा, रो. यशपाल, रो. एम. सी. गौड़, रो. जोगिंदर सिंह सहित बड़ी संख्या में रोटेरियंस व गणमान्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन रो. रवि बाली ने किया। समारोह में विजय नगर जोन के सफाई प्रभारी नरेश सहित अभियान से जुड़े आरिफ खान, आसिफ खान, साजिद खान, कृष्णकांत, शाहबाज, अनस, निसार मलिक, चंद्रशेखर, लोकेश, जुगनू आदि को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया
Previous Post Next Post