सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻


गाजियाबाद :- क्राइम ब्रांच ने मधुबन बापूधाम इलाके में अवैध पटाखा फैक्टरी का भंडाफोड़ कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी के मुताबिक मनोज जैन नाम का व्यक्ति इस फैक्टरी को चला रहा था। 

जनवरी 2018 में दिल्ली के बवाना में मनोज जैन की अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट से 17 लोगों की मौत हुई थी। करीब 3 महीने से वह गाजियाबाद में फैक्ट्री चला रहा था। फैक्टरी में ही बनी लैब में विस्फोटक तैयार किया जा रहा था। रोजाना 400 कार्टून पटाखे दिल्ली एनसीआर में सप्लाई हो रहे थे।

फैक्टरी में बन रहा था तीव्र विस्फोटक सिल्वर फ्लूमिनेट
सिल्वर का अमोनियम और अल्कोहल से रिएक्शन कराने के बाद सिल्वर फ्लूमिनेट तैयार होता है। सिल्वर फ्लूमिनेट तीव्र विस्फोटक है। पुलिस के मुताबिक फैक्टरी में इसी विस्फोटक को तैयार कर पटाखे बनाए जा रहे थे। इस मिश्रण में किसी भी तत्व की मात्रा कम या अधिक होने पर विस्फोट हो जाता है।
Previous Post Next Post