रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :- गोरखपुर में पुलिस पिटाई से मरे व्यापारी सहित अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल गाजियाबाद ने जिला मुख्यालय पर धरना दिया। व्यापारियों ने अपनी मांगों को डीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों ने अपने ज्ञापन में मांग की है कि गोरखपुर में पुलिस पिटाई से मारे गए व्यापारी के आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए और उन पर हत्या का मुकदमा दर्ज हो, डीएम-एसएसपी को हटाया जाए, बहुराष्ट्रीय कंपनी की मनमानी पर रोक लगाई जाए। 

जिलाध्यक्ष संदीप बंसल ने कहा कि रेडीमेड कपड़े, जूते, ईंट भट्टे पर टैक्स की पूर्व दर रखी जाए, बाटमाप सैंपलिंग के नाम पर हो रहे शोषण को रोका जाए, 3 सितंबर को राष्ट्रीय व्यापारी दिवस घोषित किया जाए व वरिष्ठ व्यापारी पेंशन योजना लागू की जाए। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष संदीप बंसल, चेयरमैन अनिल गर्ग, दीपक गर्ग, तरुण शर्मा, प्रेम प्रकाश चीनी, श्रीपाल यादव, रूपेश गर्ग, अमन शिशौदिया व राहुल गर्ग आदि व्यापारी मौजूद रहे।
Previous Post Next Post