रिपोर्ट :- वेदप्रकाश चौहान


हरिद्वार :- आखिरकार लम्बे समय के इंतजार के बाद राजाजी टाइगर रिजर्व को आज से सैलानियों के लिए खोल दिया गया। स अवसर पर पार्क की चीला रेंज व मोतीचूर रेंज में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ज्ञातव्य हो कि हर वर्ष पार्क की रेंजों को वार्षिक बंदी के बाद 15 नवम्बर को खोला जाता है। पिछले 2 वर्षों में कोरोना महामारी के चलते पार्क पूरे वर्ष बंद रहा जिसके चलते पार्क को भारी रेवन्यू का नुकसान हुआ तो वही इससे जुड़े यंहा के सफारी संचालकों को भी आर्थिक संकट का सामना करना पड़ा। अब कोरोना महामारी से काफी हद तक राहत मिलने और यहां आने वाले सैलानियों को सफारी करा कर अपना जीवन यापन करने वाले लोगो की मांग पर इस बार पार्क का गेट 45 दिनों पहले ही खोल दिया गया है।

समय से पहले पार्क के गेट खोलने और प्रचार प्रसार की कमी के चलते भले ही पहले दिन पर्यटकों की संख्या काफी कम रही हो मगर यहां आने वाले पर्यटकों में उत्साह की कोई कमी नजर नही आई। पार्क की चीला रेंज का गेट राजाजी टाइगर रिजर्व के डायरेक्टर डी के सिंह के द्वारा विधिवत पूजा कर खोला गया। इस मौके पर राजाजी के डिप्टी डायरेक्टर दीपक सिरोही, वार्डन एल पी टम्टा, चीला रेंज अधिकारी अनिल पैन्यूली, रवासन रेंज अधिकारी प्रमोद ध्यानी, मोतीचूर रेंज अधिकारी महेंद्र गिरी, रेंज अधिकारी विजय सैनी, डा. दीप्ती अरोड़ा, जिला पंचायत सदस्य आरती गौड़ समेत कई कर्मचारी मौजूद रहे।
Previous Post Next Post