शिव कुमार उर्फ बबली

◼️सूदखोर शिवकुमार उर्फ बबली गाज़ियाबाद सर्राफा एसोसिएशन के संरक्षक राजकिशोर गुप्ता का भाई है


सिटी न्यूज़ | हिंदी......✍🏻


गाजियाबाद :- शहर के एक सूदखोर द्वारा की गई धोखाधड़ी के मामले में कविनगर पुलिस ने अदालत के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित का आरोप है कि रसूखदार व दबंग होने की वजह से पुलिस पिछले 1 साल से सूदखोर को बचाती आ रही है। पीड़ित ने यह भी आशंका जताई है कि पुलिस आरोपी को आगे भी बचाने के प्रयास कर सकती हैं। उन्होंने इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है।

चिरंजीव विहार में रहने वाले राजीव बिल्ला ने बताया कि उन्होंने नवयुग मार्केट निवासी शिवकुमार उर्फ बबली से 9 लाख रुपए 1 वर्ष के लिए उधार पर लिए थे। जिसमे से 2 लाख रुपये वापिस दे दिए थे । इसके लिए शिवकुमार ने उससे 3 ब्लैंक चेक और 100 - 100 रुपये के दो स्टांप पर हस्ताक्षर करा लिए। जिन का दुरुपयोग करके बाद में उसने उसे झूठे मुकदमे में जेल भिजवा दिया। इस पूरे मामले में पुलिस ने उसकी एक भी नहीं सुनी। जबकि लॉक डाउन होने की वजह से उसकी आर्थिक स्थिति खराब थी और पुलिस के सामने उसने पैसा लौटाने का वादा किया था। बावजूद इसके शिवकुमार ने उसके स्टांप का दुरुपयोग करते हुए धोखाधड़ी की।

इस मामले में उसने कविनगर पुलिस वह अन्य पुलिस अधिकारियों को शिकायत भी की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई अब अदालत के आदेश पर शिव कुमार उर्फ बबली के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471, 323, 504, 506 आईपीसी का मुकदमा कविनगर पुलिस द्वारा दर्ज किया गया है। जिसमें अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इवेंट मैनेजमेंट का काम करने वाले राजीव बिल्ला ने बताया कि शिवकुमार दबंग किस्म का व्यक्ति है और नवयुग मार्केट में उसने कई व्यापारियों को मोटा पैसा ब्याज पर दे रखा है। 

इस मामले में 2016 में एफआईआर भी दर्ज हुई। शिवकुमार उर्फ बबली पर रंगदारी मांगने वह लोगों को धमकाने के कई मामले दर्ज हैं। उन्होंने आशंका जताई है कि पुलिस इस बार भी सूदखोर को बचाने के प्रयास में हैं। उन्होंने मीडिया के माध्यम से मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और सूदखोर की गिरफ्तारी होनी चाहिए। सूदखोर शिवकुमार उर्फ बबली गाज़ियाबाद सर्राफा एसोसिएशन के संरक्षक राजकिशोर गुप्ता का भाई है।
Previous Post Next Post