सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻


गाजियाबाद :- आकाश इंस्टीटयूट द्वारा इस वर्ष भी टेलेंट हट परीक्षा एंथे का आयोजन किया जाएगा। इस वर्ष की परीक्षा का आकर्षण नासा की सैर होगा। नासा की सैर करने का मौका कक्षा आठ से कक्षा 12 तक के टॉप फाइव बच्चों को मिलेगा। संस्थान की आरडीसी स्थित ब्रांच की हैड रितु शर्मा ने बताया कि इस परीक्षा का आयोजन दिसंबर माह में ऑफलाइन व ऑनलाइन होगा। 

ऑफलाइन परीक्षा पांच व 12 दिसंबर को तथा ऑनलाइन परीक्षा चार से 12 दिसंबर तक रोजाना होगी। परीक्षा में कक्षा आठ से कक्षा 12 तक के बच्चे भाग ले सकते हैं। टेलेंट हट परीक्षा एंथे देकर छात्र.छात्राओं के पास 100 प्रतिशत स्कालरशिप के साथ नासा की सैर करने का मौका भी है। 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप के अलावा टॉप स्कोर वाले बच्चों को कैश अवार्ड भी दिया जाएगा। कक्षा आठ से कक्षा 12 तक के टॉप फाइव यानि कुल 40 बच्चों को अपने माता-पिता में से किसी एक के साथ नासा जाने का मौका भी मिलेगा। आशुतोष, रविकांत आदि भी मौजूद थे।
Previous Post Next Post