रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- लोनी रोड भोपुरा स्तिथ लोकजन शक्ति पार्टी( रामविलास) ने महानगर अध्यक्ष पद पर मनीष गोयल को नियुक्ति पत्र देकर अध्यक्ष बनाया। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के जिलाध्यक्ष संजीव कुमार ने सोमवार को मनीष गोयल को गाजियाबाद के महानगर अध्यक्ष का नियुक्ति पत्र देकर मनोनीत किया। संजीव कुमार ने बताया कि मनीष गोयल एडवोकेट होने के साथ-साथ युवा नेता है और ऊर्जा कूट कूट कर भरी है यह पार्टी की रणनीतिओ को आगे बढ़ाकर लोगों की सेवा करेंगे।
नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष मनीष गोयल ने कहा कि स्वर्गीय रामविलास पासवान व प्रदेश अध्यक्ष मणिशंकर पांडे राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान व जिलाध्यक्ष संजीव कुमार का आभार व्यक्त करते हैं और यह विश्वास दिलाता हूं कि जो पार्टी ने मुझे जिम्मेदारी सौंपी है उसको में हमेशा जिम्मेदारी से वहन करते हुए पार्टी को ऊंचाइयों तक पहुंचाने में पूरा प्रयास करूँगा। इस अवसर पर जिलामहासचिव अशोक कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व पत्रकार उपस्थित थे।