रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :- नगर निगम मुख्यालय में महापौर आशा शर्मा के अपने कक्ष में दीपावली, गोवर्धन पूजा, भाई दोज, एवं छट पूजा के पर्व को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमे अपर नगर आयुक्त राज नारायण पांडे, अपर नगर आयुक्त शिव पूजन यादव,नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथलेश कुमार,अधिशासी अभियंता देश राज,अधिशासी अभियंता अनिल त्यागी, अधिशासी अभियंता योगेन्द्र यादव उपस्थित रहे।

महापौर द्वारा सभी विभाग अध्यक्षों को छट घाट की स्थिति,एवं शहर के सभी मंदिर की साफ सफाई एवं प्रकाश की व्यवस्था जानी जिसमे अधिकारियों ने अवगत कराया कि छट घाट के सौंदर्यीकरण के कुछ कार्य निविदा में थी जल्द ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा एवं अन्य स्थानों पर भी समय से कार्य पूर्ण कर दिया जाएगा इसी प्रकार मंदिरो की साफ सफाई एवं प्रकाश की सुचारू रूप से की जाएगी 

जिसमें महापौर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि दीपावली एवं गोवर्धन पूजा पर शहर के सभी मंदिरों पर साफ सफाई, चुना,प्रकाश व्यवस्था के साथ एक दस्ते की जिम्मेदारी भी लगाई जाए जिससे ससमय व्यवस्था हो सकें इसी प्रकार छट घाट पर भी पोंड, रंगाई पुताई, प्रकाश व्यवस्था, साफ सफाई ,चुना, पेडो की धुलाई, छिड़काव,जल,पानी के टैंक, चेंजिंग रूम, पंडाल, कन्ट्रोल रूम, नाव, घास/झुंड/ पेड़ो की कटाई की व्यवस्था के लिए सभी विभाग अध्यक्षो की आदेश दिए एवं एक विशेष दस्ते लगाने के भी निर्देश दिए ताकि समय से सभी सुविधाएं उपलब्ध की जा सकें।

इसी दौरान पूर्वांचल समाज के लोहा ने भी महापौर से मिलकर छट पूजा पर्व के कार्यो के लिए ज्ञापन दिया है जिसको लेकर महापौर ने सर्व समाज को आश्वासन दिया है कि आपकी उम्मीद से बेहतक कार्य किया जाएगा। इस दौरान राकेश तिवारी,रीता सिंह, प्रियंका पांडे,मनोज जी,सतीश जी एवं सर्व समाज उपस्थित रहा।
Previous Post Next Post