सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻


गाजियाबाद :- लाइनपार क्षेत्र के 10 लाख लोगों का धोबीघाट आरओबी शुरू होने का इंतजार चुनाव से पहले खत्म होने वाला है। धोबीघाट आरओबी का पहला स्टिंग बो गर्डर (धनुषाकार पुल का पहला हिस्सा) लांच किया जा चुका है। अब रेलवे की कंस्ट्रक्शन कंपनी ने धनुषाकार दूसरे गर्डर के निर्माण का 35 फीसदी काम पूरा कर लिया है। 76.5 मीटर लंबे और 650 टन वजनी दूसरे गर्डर को दिसंबर के आखिर या फिर 2022 जनवरी के शुरुआत में लाँच करने की योजना तैयार की गई है।

रेलवे की ओर से आरओबी का निर्माण कर रही बीएम कंस्ट्रक्शन कंपनी ने दूसरे गर्डर के पिलर्स पर रखे जाने वाला नीचे का भाग तैयार कर लिया है। अब गर्डर के धनुषाकार भाग का निर्माण कार्य शुरू होगा। दूसरा गर्डर प्लेटफार्म नंबर 4 से विजयनगर की ओर भूड़ भारत नगर तक लाँच किया जाना है। पूरा गर्डर तैयार होने के बाद रेलवे से मेगा ब्लॉक के लिए आवेदन किया जाएगा।

दिसंबर तक काम होगा पूरा
गर्डर का निर्माण दिसंबर तक पूरा होने के बाद जनवरी तक लांच करने की योजना है। 
सूर्याश शर्मा, पदाधिकारी बीएम कंस्ट्रक्शन

एप्रोच रोड बनकर तैयार
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक धोबीघाट आरओबी को जोड़ने वाली दोनों एप्रोच रोड लगभग तैयार हो गई हैं। ट्रैक के दोनों ओर पिलर्स का काम पूरा हो चुका है। स्पैन का काम होते ही डाबर बिछाने का काम पूरा कर लिया जाएगा।
Previous Post Next Post