सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻


गाजियाबाद :- समाज कल्याण विभाग की तरफ से आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह के लिए 100 जोड़ों का विवाह कराने का लक्ष्य रखा गया है। विवाह अक्तूबर माह के अंतिम सप्ताह में कराया जाएगा। लक्ष्य पूरा करने के लिए सभी संबंधित विभागों और ब्लॉक में रजिस्ट्रेशन तेजी से कराने के लिए निर्देश दिया गया है।

श्राद्ध पक्ष के चलते विवाह और शुभ कार्यों पर रोक लगी थी। विभाग ने अब फिर से सामूहिक विवाह योजना के लिए प्रयास शुरू कर दिया है। इस महीने विभाग ने 100 जोड़ों का विवाह कराने का लक्ष्य रखा गया है। अभी तक सभी ब्लॉक से और अन्य विभागों को मिलाकर 35 जोड़ों का रजिस्ट्रेशन हुआ है। प्रति जोड़े के हिसाब से शासन की तरफ से 51 हजार रुपये की अनुदान राशि दी जाती है। 

जिसमें से 6 हजार रुपये शादी के आयोजन पर खर्च किया जाता है। 10 हजार रुपये की राशि से घरेलू सामान जैसे फर्नीचर, गहने बर्तन आदि दिए जाते हैं। बाकी बची हुई 35 हजार रुपये की धनराशि विवाह के बाद लड़की के बैंक खाते में भेज दी जाती है। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने अमरजीत सिंह ने बताया कि सभी आवेदन प्राप्त होने के बाद अक्तूबर 25-30 तारीख को सामूहिक विवाह कराया जाएगा।
Previous Post Next Post