रिपोर्ट :- नासिर खान


लखनऊ :- प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के अध्यक्ष शिवपाल सिंह का समाजवादी पार्टी के लिए प्रेम छलका है। शिवपाल ने कहा कि उनकी प्राथमिकता अभी भी समाजवादी पार्टी (सपा) के साथ गठबंधन करना है। शिवपाल के इस बयान से एक बार फिर सपा के प्रति प्रेम जाहिर हो गया, जो दर्शाता है कि वह अभी भी सपा के साथ जुड़ने के लिए तैयार है।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए शिवपाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुशासन के खिलाफ धर्मयुद्ध में गरीब मजदूर, किसान और युवा उनका रथ बने हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता समाजवादी पार्टी से गठबंधन करना है और समय सीमा खत्म होने के बाद भी पीएपीएल के दरवाजे अभी बंद नहीं हुए हैं।

इतना ही नहीं शिवपाल ने कहा कि ​राजनीति में संभावनाएं कभी खत्म नहीं होती हैं, बातचीत के दरवाजे खुले रखने चाहिए। अब चुनाव पांच महीने दूर हैं, हमारी पहली प्राथमिकता अभी भी समाजवादी पार्टी है। शिवपाल ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से पूरे देश में लोग आक्रोशित हैं। अब समय की मांग है कि भाजपा को हटाने के लिए सभी एकजुट हों।
Previous Post Next Post