रिपोर्ट :- विकास शर्मा


हरिद्वार :- तीर्थ नगरी में यातायात व्यवस्था चरमरा गई है रेलवे स्टेशन हरिद्वार से लेकर वाल्मीकि चौक तक जाम ही जाम लगा हुआ है। साहब जी कहां गई आपकी सी०पी०यू यातायात पुलिस रविवार को प्रातः 9:00 बजे से लेकर दोपहर तक रेलवे स्टेशन हरिद्वार से वाल्मीकि चौक तक दोनों ओर जाम ही जाम लगा रहा। जिससे आने जाने वाले तीर्थयात्रीयों को परेशानी का सामना करना पड़ा तथा कई जगह एंबुलेंस भी जाम में फंसती हुई दिखाई दी। करोड़ों रुपये यातायात व सी०पी०यू पर खर्च करने वाली उत्तराखंड सरकार बताए कि यह यातायात व्यवस्था एक गंभीर समस्या हरिद्वार की जनता के लिए बनती जा रही है। 

साहब इनको जागरुक करो हरिद्वार की सड़कें गलियां जाम से जूझ रही है तथा जगह-जगह अवैध पार्किंग चल रही है, जिसकी जिम्मेदारी यातायात पुलिस की है, आखिर लगातार दिन प्रतिदिन जाम की समस्या बढती जा रही है, पुलिस जाम की व्यवस्था संभालने मे असहाय नजर आ रही है, जगह-जगह जाम व अवैध पार्किग ने पैदल चलने वाले समाज के लोगो व स्कूली बच्चो को परेशानी मे डाल दिया है, जहाँ देखो जाम, जिस सडक से गुजरो जाम, आखिर पुलिस क्या कर रही। क्या वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक यातायात, क्षेत्राधिकारी यातायात, प्रभारी निरीक्षक यातायात की नजर इस ओर नही है। क्या जगह-जगह जाम लगा हुआ है।

उक्त अधिकारियो को ये जाम नजर नही आ रहा है, साहब अगर जाम की यही समस्या बढती चली गयी तो हरिद्वार वासियो को दो कदम भी चलना भारी हो जायेगा। इसलिए पुलिस आम समाज व वाहन चालको को जागरूक करे ताकि समय रहते जाम की समस्या से बचा जा सके, अगर यही व्यवस्था रही तो आने वाले समय मे घंटो-घंटो जाम मे गुजारने को हरिद्वार वासियो को विवश होना पडेगा।
Previous Post Next Post