सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻


गाजियाबाद :- अगर आपके पास वाहन है और उसका चालान हो चुका है तो वर्चुअल कोर्ट में उसके सेटलमेंट का मेसेज मिलने पर सावधान हो जाएं। अब साइबर जालसाज चालान के सेटलमेंट का मेसेज भेजकर लोगों को झांसे में ले रहे हैं। गाजियाबाद में पिछले 10 दिन में 250 से अधिक लोगों ने ट्रैफिक पुलिस और साइबर सेल से संपर्क किया तो ठगी के नए तरीके का पता चला।

साइबर ठगों द्वारा ई-चालान की फर्जी वेबसाइट http://www.echallans.in बनाकर लोगों के पास यातायात नियमों के उल्लंघन का मेसेज भेजा जा रहा है। इसमें रेड लाइट जंप करने के अलावा ओवरस्पीड, खतरनाक ड्राइविंग, ओवरलोड, नोपार्किंग के चालान का हवाला दिया जा रहा है। चालान संख्या दर्शाने के साथ-साथ ई-चालान का लिंक भेजकर कहा जा रहा है कि वर्चुअल कोर्ट के माध्यम से वह चालान का सेटलमेंट कर लें। रेड लाइट जंप करने के अलावा ओवरस्पीड, खतरनाक ड्राइविंग, ओवरलोड, नोपार्किंग आदि के नाम भी लोगों के पास चालान का मेसेज भेजा जा रहा है।

गुमराह कर देगा वर्चुअल कोर्ट का यह संदेश
वर्चुअल कोर्ट की फर्जी वेबसाइट के पेज पर लिखा संदेश लोगों को गुमराह करने के लिए काफी है। उसमें लिखा है कि वर्तमान परिदृश्य में लोगों को ई-फाइलिंग के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक रूप से वाद दायर करने की सुविधा प्रदान की जा रही है। साथ ही कोर्ट की वेबसाइट के जरिये ऑनलाइन कोर्ट फीस या जुर्माना भुगतने की सुविधा भी दी जा रही है। इसका मकसद कोर्ट में वादी और वकील की उपस्थिति को समाप्त करना है।
Previous Post Next Post