रिपोर्ट :- विकास शर्मा


हरिद्वार :- रानीपुर पार्क के बीएचएल क्षेत्र में टस्कर हाथी की दस्तक से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है। बीते एक सप्ताह से टस्कर हाथी जंगल से निकलकर भेल अस्पताल, सीपीयू कार्यालय, भेल स्टेडियम और सुरेश्वरी देवी मंदिर जाने वाले मार्ग पर चक्कर लगा रहा है।

भेल क्षेत्र में टस्कर हाथी की आए दिन उपस्थिति को लेकर लोग डरे हुए हैं। भेल क्षेत्र में हाथी, गुलदार कई लोगों को मौत के घाट उतार चुके हैं। टिबडी फाटक से लेकर रानीपुर फॉरेस्ट कॉलोनी तक की बनी लंबी दीवार जगह जगह टूटी हुई है। जिस कारण जानवर आबादी क्षेत्र में आ जा रहे है। हरिद्वार वन प्रभाग के वन क्षेत्राधिकारी हरिद्वार दिनेश नौडियाल ने बताया कि राजाजी पार्क की सीमा पर बनी दीवार कई जगह से क्षतिग्रस्त होने के कारण हाथी भेल क्षेत्र में आसानी से आ जा रहे हैं। इस संबंध में भेल प्रशासन को पत्र लिखकर दीवार की मरम्मत कराए जाने को कहा गया है। ताकि भेल क्षेत्र में जंगली हाथी किसी दुर्घटना को अंजाम ना दे सके।
Previous Post Next Post