रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :- समग्र भारत नाट्य मंच गाजियाबाद द्वारा शनिवार को एम एम एच कॉलेज में समग्र भारत नाट्य मंच के कलाकार एनएसएसके स्वयंसेवक सेविकाओं एम॰एम॰एच॰ कॉलेज के सांस्कृतिक साहित्यिक परिषद के कलाकारों द्वारा वर्तमान में 18 वर्ष पूर्ण करने वाले समस्त युवाओं को वोट के प्रति जागरूक किया गया कि वह घर से निकलकर पोलिंग बूथ तक जाएं और अपना वोट बनवाएं व महिलाओं को वोट डालने के लिए प्रेरित किया गया कि वह घर से निकले और घर से निकल कर अपने वोट की कीमत को पहचाने और वोट कर एक सफल और सक्षम उम्मीदवार को चुने जिससे महिलाओं के प्रति हो रहे अपराध कम हो सके क्योंकि जो उमीद्वार आएगा वह महिलाओं के प्रति अच्छे और सफल कानून बनाएगा महंगाई पर रोक लगाएगा।

रोजगार को नय अवसर देगा यही नाटक में दर्शाया गया कि हम हर बार गलतियां करते हैं घर से निकलकर वोट डालने नहीं जाते जिसका परिणाम होता है कि हम अच्छी सरकार को नहीं देख पाते यदि हम घर से निकलकर वोट की चोट करें तो शायद हमारे दिन अच्छे हो जाए नाटक का निर्देशन विकास कुमार सिंह ने किया नाटक में अभिनय करने वाले कलाकार टेकचंद,तनु ,पूजा ,सौरभ ,मृदुल, दीपांशु ,कनिका ,भारती आदि ने किया एम एम एच कॉलेज गाजियाबाद के एन एस एस के कार्यक्रम के तीन अधिकारी गौतम बनर्जी संजीत प्रताप सिंह आरती सिंह ,दीप्ति, अनुपमा गौड़ ,केशव शर्मा राजकुमार ,क्रांति बोध आदि मौजूद रहे जिन्होंने नाटक की सराहना की व नाटक के प्रति अपनी सहमति और जागरूकता भी व्यक्त की और कहा कि ऐसे नाटक की वर्तमान में बहुत आवश्यकता है क्योंकि लोग घर से निकलकर नहीं जाते जिस कारण हर वर्ष वोटिंग की स्तर हर वर्ष गिरता चला जा रहा है यदि हम वोट की कीमत को समझें तो शायद एक अच्छा उम्मीदवार हमारे समक्ष हो ।
Previous Post Next Post