रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :- विश्व मधुमेह के अवसर पर आई. एम. ए. द्वारा “डायबिटीज़ जागरूकता मेला” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सुबह 7. 30 बजे से 8.30 बजे तक 200 चिकित्स्कों द्वारा आई. एम. ए. के निकट सेंट्रल पार्क से पैदल मार्च निकला गया जो सेंट्रल पार्क से शुरू होकर हिंट चौराहे से होता हुआ राजनगर के मध्य से निकलते हुए आई एम ए भवन पर पहुंचा। 

इसके उपरान्त सभी चिकित्स्कों और उनके परिवार के सदस्यों की द्वारा निशुल्क खून की जाँच एवं अन्य जांचे की गयी। डायबिटिक मेले का उद्घाटन आई. एम. ए भवन पर  सी एम ओ डॉ भवतोष शंखधर द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। जिसमें जनसाधारण के लिए के लिए बहुत कम दामों पर खून की जांच, ब्लड शुगर की जांच, ई. सी. जी., नसों की जांच एवं वी पी टी डॉप्लर इत्यादि की जांच हुई इसके उपरांत पैरामेडिकल स्टाफ के लिए लेक्चर का भी आयोजन किया गया। जिसमें संयोजक डॉक्टर प्रह्लाद चावला एवं डॉ वी बी  रहे।  

डॉक्टर प्रह्लाद चावला एवं डॉ वी बी जिंदल द्वारा आम जनसाधारण को मधुमेह के सम्बन्ध में व्याख्यान दिया गया और इसके अलावा डायबिटीज़ के ऊपर पेरामेडिकल स्टाफ को डायबिटीज़ के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। जिसमे डायबिटीज डाइट के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। 
डायबिटीज दिवस के अवसर पर आई एम ए भवन के अतिरिक्त शहर के 18 अस्पतालों में जो निम्नलिखित हैं शुगर की जांच एवं अन्य जांचे उपलब्ध कराई गयी जिसमें शहर के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया एवं अपनी जांच कराकर कैंप का लाभ लिया। 

1. निष्काम डायबिटीज केयर एंड रिसर्च, हापुड़ रोड, निर्देशन - डॉ प्रहलाद चावला 
2 .के बी मेडिकल सेंटर, निर्देशन - डॉ प्रहलाद चावला
3 .चेस्ट एंड एलर्जिक क्लिनिक, निर्देशन - डॉ आर के गर्ग 
4. गायत्री हॉस्पिटल 
5. सेंट जोसेफ हॉस्पिटल 
6. आस्था हॉस्पिटल, निर्देशन -डॉ राजेश रजौरा 
7. जिंदल नर्सिंग होम 
8. डॉ अंशुल वार्ष्णेय, राज नगर एक्सटेंशन 
9. चोपड़ा पैथ लैब, राकेश मार्ग 
10. चोपड़ा पैथ लैब, नंदग्राम 
11. राज मेटरनिटी सेंटर, निर्देशन - डॉ अल्पना कंसल 
12. गणपति हॉस्पिटल, निर्देशन - डॉ वी के बत्रा 
13. शर्मा पैथोलॉजी लैब, निर्देशन - डॉ एच एल शर्मा
14. रामा पैथोलॉजी लैब 
15. श्याम हॉस्पिटल, निर्देशन - डॉ संतोष अग्रवाल  
16. श्री तिरुपति हॉस्पिटल, निर्देशन - डॉ राजीव गोयल  
17. मेडविन हॉस्पिटल, निर्देशन - डॉ रोहित भगत 
18. शंकर लाल हॉस्पिटल, निर्देशन - डॉ निधि अग्रवाल
 
इस अवसर पर  नागरिको के खून, शुगर, पेशाब, हड्डियों, रेटिना की जाँच एवं इ.सी.जी., ब्लड प्रेशर, लिपिड प्रोफाइल एवं मरीजों की कॉउन्सिलिंग डॉ प्रह्लाद चावला एवं डॉ वी बी जिंदल द्वारा की गयी और आम जनसाधारण को मधुमेह से अवगत कराते हुए कहा कि हमे जीवन शैली में बदलाव की आवश्यकता है, सुबह उठ कर टहलना आवश्यक है और फास्ट फूड को न खाने की सलाह दी।  
 
इस अवसर पर राष्ट्रीय हॉस्पिटल बोर्ड के अध्यक्ष डॉ शरद अग्रवाल, आई एम ए यू पी स्टेट के सचिव डॉ राजीव गोयल, आई. एम. ए गाजियाबाद के अध्यक्ष डॉ आर के गर्ग, उपाध्यक्ष डॉ अभिनव गोयल, सचिव  डॉ संजीव कुमार जैन, कोषाध्यक्ष  डॉ तरुण अग्रवाल, संयुक्त सचिव डॉ अल्पना कंसल संयुक्त कोषाध्यक्ष डॉ वी के बत्रा,  डॉ शलभ गुप्ता, डॉ आर के पोद्दार, डॉ सुभाष अग्रवाल के साथ लगभग 200 चिकित्सक मौजूद रहे। आई.एम.ए. अध्यक्ष डॉ आर के गर्ग ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि हम आगे भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करते रहेंगे।
Previous Post Next Post