रिपोर्ट :- गजेंद्र सिंह


नई दिल्ली :- दिल्ली संत महामंडल एनसीआर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र नई दिल्ली यह संतों का बहुत बड़ा संगठन है। जो 22 वर्ष पूर्ण होने पर इस अवसर पर सभी संतो कि बैठक हुई जिसमें सभी सन्तों महात्माओं ने भेंट एवं मुलाकात हुई जिसमें सभी सन्तों उपहार के रूप घंडी भेंट कि जिसमें बताया कि सभी सन्तों को घंडी कि तरह समय के साथ चलना चाहिए इसलिए सभी को घड़ी भेंट कर सभी संतो को समय-समय चलना चाहिए। समय बहुत मूल्यवान है वैदिक सनातन धर्म को हमें समस्त विश्व में फैलाना है। 

भारत को विश्व गुरु का स्थान पर पहुंचाना है तो निश्चित रूप से दिल्ली संत महामंडल एनसीआर इसकी जो राष्ट्रीय स्तरीय भूमिका है और रही है कि हम प्रत्येक व्यक्ति के घर तक पहुंचे और उसको संस्कार संस्कृति अपनी परंपरा अपने धर्म के अनुसार वैदिक हिंदू धर्म के अनुसार उनको शिक्षा दीक्षा दें और उनको सत मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करें साथ साथ में प्रत्येक क्षेत्र में प्रत्येक व्यक्ति भारत के लिए अपनी भूमिका जिससे कि आने वाले समय में प्रत्येक संत राष्ट्र के लिए कुछ न कुछ हम लोग कर सकें इन्हीं भावनाओं के साथ में संत महामंडल के समस्त पदाधिकारियों को घड़ी भेंट करने के लिए दिल्ली संत महामंडल के महामंत्री महामंडलेश्वर रामायणी नवल किशोर दास जी महाराज के साथ में महामंडलेश्वर कंचन गिरि जी महाराज व उनके साथ में महंत धीरेंद्र पुरी जी महेंद्र भोला गिरी जी ने महाराज श्री से आज भेंट स्वरूप उपहार दिया और 22 वर्ष पूर्ण होने पर दिल्ली संत मंडल एनसीआर के संरक्षक। श्रीमहंत नारायण गिरिजी महाराज प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा कि ओर से दिल्ली एनसीआर की समस्त देशवासियों को सभी संतो महात्माओं एवं भक्तों को 22 वर्ष पूर्ण होने पर सबको बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं
Previous Post Next Post