रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :- केंद्र सरकार द्वारा पीछे हटते हुए तीनों कृषि कानून वापस लेने की घोषणा पर सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभास पार्टी) द्वारा लड्डू बांटकर मनाई गई खुशी। खुशी के अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि यह किसानों के संघर्ष की, सैकड़ों किसानों के बलिदान की, भारतीय लोकतंत्र की जीत है जिससे केंद्र सरकार पिछले एक वर्ष से कुचलने की कोशिश कर रही थी, आखिरकार केंद्र सरकार को झुकते हुए अपनी गलती स्वीकार करते हुए यह तीनों काले कानून वापस लेने पड़े। अन्नदाता को शत शत नमन और देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई।
 
खुशी के इस अवसर पर पार्टी के मुरादनगर प्रभारी मनोज होदिया ने कहा आज तीनों काले कृषि कानून वापस लेकर सरकार ने पुनः यह सिद्ध किया कि भाजपा सरकार गलत थी और देशभक्त किसान सही था, यह देश की जीत है, किसानों के संघर्ष की जीत है, वर्षों से चले आ रहे भारतीय लोकतंत्र की जीत है, यह जीत हमें हौसला देगी कि अन्याय के खिलाफ संघर्ष करते रहें अवश्य ही विजयश्री प्राप्त होगी । खुशी मनाने वालों में मुख्य रूप से दीपक वर्मा, विवेक राणा, रिंकू प्रजापति, रामगोपाल, दीपक पाल, नसरुद्दीन, विकास सिंह,  लख्मीचंद इरशाद हुसैन, आबिद हुसैन, शाह नवाज खान, रोहित कुमार, अक्षय कुमार, सनी प्रजापति
Previous Post Next Post