रिपोर्ट :- वेद प्रकाश चौहान


हरिद्वार :- सिख समाज के प्रथम गुरु गुरुनानक देव का प्रकाशोत्सव पंचपुरी के गुरुद्वारों में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर गुरुद्वारों में दीवान सजाया गया और सुबह से ही श्रद्धालुओं का पहुंचना जारी रहा। श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारे पहुंचकर श्री गुरु ग्रंथ साहिब के आगे माथा टेका और सुख शांति की कामना की।

ज्वालापुर स्थित गोल गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा वेरी स्वीट गुरु नानक दरबार गुरुद्वारा आदि में प्रकाशोत्सव पर श्रद्धालुओं की भीड़ रही। गोल गुरुद्वारे में माथा टेकने पहुंचे मेयर अनीता शर्मा ने कहा कि सभी को गुरु नानक देव के बताए मार्ग पर चलकर अपना जीवन सफल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव ने भाईचारे का संदेश पूरे विश्व में दिया। प्रदेश भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि सिख समाज हर क्षेत्र में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करता है। देश की आजादी में भी सिख समाज का अहम योगदान रहा है। भेल कार्यपालक निदेशक प्रवीण कुमार झा ने कहा कि सिख समाज के कार्यों की देश विदेश में एक अलग पहचान है। उसके गुरु मानवता का संदेश दिया। 

इस अवसर पर मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा, पार्षद अनुज सिंह, सुखदेव सिंह, बलबीर सिंह, हरभजन सिंह, उज्जल सिंह, करमजीत सिंह, अमरीक सिंह, रविंद्र सिंह, विक्रम सिंह सिद्धू, करतार सिंह, अनूप सिंह, रमणीक सिंह, गुरजिंदर सिंह, कुंवर बाली, विक्रम सिंह, हरविंदर सिंह, डीएस मान, हरप्रीत सिंह, अरिजीत सिंह, हरजीत सिंह, जसपाल सिंह, भोला सिंह, अवतार सिंह, मेहताब सिंह, वासन सिंह, हरदेव कौर, परमजीत कौर, दलजीत कौर, संजय गुलाटी आदि उपस्थित थे।
Previous Post Next Post