◼️विभिन्न स्थानों पर की जाएगी मधुमेह की जांच 


रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :- 14 नवंबर को आईएमए गाजियाबाद डायबिटिक मेले का आयोजन कर रही है। पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी डायबिटिक मेले का आयोजन सुबह 7 बजे पैदल मार्च , 9 बजे जांच , 9:30 बजे जागरूकता और 10:30 बजे पैरामेडिकल स्टाफ की वर्कशॉप से किया जाएगा।

आईएमए भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में आईएमए अध्यक्ष डॉ आरके गर्ग ने बताया कि आईएमए भवन पर रविवार 14 नवंबर को सुबह 9:00 बजे से मधुमेह की जांच एवम अन्य जांचों जैसे न्यूरोपैथी की जांच, खून की नसों की जांच, HBA1c, लिपिड प्रोफाइल, पेशाब द्वारा गुर्दे की खराबी का पता लगाने की जांच, ईसीजी , रेटीनोपैथी एवम Sr. creatinine ka आयोजन किया जा रहा है। इस बार कार्यक्रम को वृहद रूप देते हुए आईएमए भवन , राजनगर के साथ शहर के 18 विभिन्न स्थानों पर मधुमेह की जांच एवम जनरल चेकअप भी किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक डॉ प्रहलाद चावला और डॉ वीबी जिंदल ने मधुमेह से बचने एवम मधुमेह को रोकने के कई आसान तरीके बताए। निर्वाचित अध्यक्ष डॉ संदीप वार्ष्णेय ने बताया कि केवल पैदल चलने से भी मधुमेह को नियंत्रित किया जा सकता है।

प्रेस वार्ता में अध्यक्ष डॉ० आर के गर्ग , निर्वाचित अध्यक्ष डॉ० संदीप वार्ष्णेय, उपाध्यक्ष डॉ० अभिनव गोयल , सचिव डॉ० कुमार संजीव जैन , कोषाध्यक्ष डॉ० तरुणा अग्रवाल , संयुक्त सचिव डॉ० अल्पना कंसल , एवम कार्यक्रम संयोजक डॉ० प्रहलाद चावला और डॉ० वी बी जिंदल मौजूद रहे ।
Previous Post Next Post