रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :- नगर निगम द्वारा गालंद में कराए जा रहे कार्यों में बाधा उत्पन्न किए जाने पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है तथा कार्य को पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में आगे बढ़ाने की कार्यवाही की गई है।

अपर नगर आयुक्त आरएन पांडे  द्वारा बताया गया कि गालंद में गाजियाबाद नगर निगम भूमि पर निर्माण विभाग नगर निगम द्वारा बाउंड्री वॉल का कार्य कराया जा रहा था जिसके चलते कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कार्य में बाधा डालने का प्रयास किया साथ ही वहां कार्य कर रहे निर्माण विभाग के अवर अभियंता योगेश व अन्य कर्मचारियों पर गाली गलौज कर अभद्र व्यवहार करना प्रारंभ कर दिया साथ ही उनके हाथों में घातक हथियार भी फावड़ा इत्यादि थे।

सरकारी कार्य में बाधा डालने वाले व्यक्तियों के हाथों में जो हथियार थे उनसे उन्होंने जेसीबी तथा ट्रैक्टर थोड़ा साथ ही वहां पर किए जा रहे कार्य को रोक कर उनको भी तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया जिससे लगभग 10 लाख की सरकारी संपत्ति का नुकसान किया गया प्रतिक्रिया में योगेश अवर अभियंता निर्माण द्वारा अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दायर किया गया है, आगामी कार्यवाही महापौर आशा शर्मा तथा नगर आयुक्त के निर्देशानुसार की जाएगी ताकि सरकारी कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही ना होl

गालंद में बाउंड्री वॉल का कार्य लगभग डेढ़ सौ से 200 मीटर पूर्ण हो चुका था 2 दिन से कार्य शांतिपूर्ण तरीके से चला किंतु कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा गाजियाबाद नगर निगम द्वारा सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की गई जिनका खामियाजा यह रहा कि उनके खिलाफ मुकदमा दायर किया गया है। मौके पर पुलिस प्रशासन नगर निगम अधिकारी तथा प्रवर्तन दल की टीम उपस्थित रही
Previous Post Next Post