सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

ग़ाज़ियाबाद/दिल्ली :- भारत मे जल्द ही 2022 जनवरी में आ रहा है दीक्षा प्रोजेक्ट (Coming..Soon Diksha Project) जिसकी जानकारी दिल्ली में सॉसल मीडिया और सामाजिक कार्यकर्ताओ के बीच 6 नवम्बर को कनॉट प्लेस में कॉन्फ्रेंस मीटिंग करके दी गई। दीक्षा प्रोजेक्ट को लेकर जोरदार तरीके से लोगो ने किया स्वागत। बड़ी तादार में लोगो का जुड़ना हुआ शुरू "इंतजार किसका" आप भी जल्द ही जुड़े। सॉसल इन्वेस्टर को लेकर जल्द ही की जाएगी पहली बैठक जिसकी जानकारी आपको जल्द ही प्राप्त होगी। 

मुख्य रूप से उपस्थित रहे दी बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय कार्येअध्यक्ष डॉ० बाबासाहेब के पौत्र भीमराव यशवन्तराव अम्बेडकर, समता सैनिक दल के राष्ट्रीय कार्येअध्यक्ष उमेद सिंह गौतम , TBSI दिल्ली अध्यक्ष सुनील बौद्ध , दिल्ली महासचिव विनय कुमार , हिमाचल निवेदक अध्यक्ष दिनेश बौद्ध, बहुजवुड संस्थापक अर्जुन सिंह ,लाईव लॉर्ड बुद्धा संस्थापक मिलेंद्र गौतम , राष्ट्रीय बहुजन एकता मंच अध्यक्ष बालकराम बौद्ध जी, SC/ST फेडरेशन राष्ट्रीय प्रधान महासचिव के.पी. चौधारी , वरिष्ठ समाजसेवक डॉ देशराज सिंह गौतम , चाँदनी चौक बुद्ध विहार अध्यक्ष दिनेश कुमार , महासचिव रोहित कुमार गौतम, सामाजिक कार्यकर्ता गोविंद सरोज जी, मुकुद बौद्ध , प्रसिद्ध बहुजन सॉइल मीडिया से YouTV 24X7, Rahul Live 85, धाकड़ TV, Top 85, वरिष्ठ पत्रकार धर्मेंद्र बौद्ध , जुगनू गौतम एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ता ।

क्या है दीक्षा प्रोजेक्ट
बाबासाहेब द्वारा 1956 में धम्मक्रान्ति कर प्रबुद्ध भारत की संकल्पना की ओर बढता एक मजबूत कदम। जो भारत में लगे कलंक जातिव्यवस्था पर प्रहार कर अपने समाज में जातिविहीन सामाजिक, धार्मिक समानता के साथ साथ आर्थिक उन्नति की भूमिका निभाएगा। साथ ही भारत की मूल बौद्ध संस्कृति एवं बौद्ध समुदाय का विकास करेगा।

दीक्षा प्रोजेक्ट क्या कार्ये करेगा : 
1. यह प्रबुद्ध समाज के निर्माण में अहम भूमिका निभाएगा ।
2. यह प्रबुद्ध समाज के लिए रोजगार उपलब्ध कराएगा ।
3. यह प्रबुद्ध समाज के लोगो को आत्मनिर्भर करेगा ।
4. यह आपको संगठन की ऑनलाइन सदस्यता देगा ।
5. यह आपको लाईफ़टाइम की ऑनलाइन दीक्षा दिलाएगा ।
6. यह आपको प्रमाणित संस्था TBSI का दीक्षा प्रमाणपत्र देंगा ।
7. यह सभी दीक्षित लोगो का रिकॉर्ड रखेगा जो सरकारी रेकॉर्ड में मदद करेगा ।
8. यह समयनुसार अन्य प्रमाणपत्र (शादी-विवाह,पालिभाषा) भी उपलब्ध कराएगा ।
9. यह प्रबुद्ध बिजनेस की इंडस्ट्रीज का निर्माण करेगा ।
10. यह प्रबुद्ध समाज की रोजमर्रा की हर जरूरतों की सेवा देगा ।
Previous Post Next Post