◼️बच्चों ने समागम का आयोजन कर साहिबजादों की शहादत को याद किया
 

सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻


गाजियाबाद :- सेक्टर 10 राजनगर स्थित गुरुद्वारा में चार साहिबजादों का शहीदी दिवस मनाया गया। शहीदी दिवस पर समागम का आयोजन किया गया जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने कीर्तन के माध्यम से सिखों के दसवें गुरु गुरु गोबिंद सिंह के चारों साहिबजादों की शहादत को याद किया। बच्चों ने कीर्तन के माध्यम से बताया कि चारों साहिबजादों की कुर्बानियांें का वर्णन कर संगत को भाव-विभोर कर दिया। बड़े दो साहिबजादों ने 17 साल व 14 साल की उम्र में चमकौर में शहादत पाई। छोटे दो साहिबजादों को महज 9 साल व 7 साल की उम्र में ही जिंदा दीवार में चिनकर शहीद किया गया। माता गुजरी ने ठंडे बुर्ज में अपने प्राण त्याग दिए। गुरूद्वारे के प्रधान एस एस पुरी व सचिव सुरेंद्र सिंह ने बताया कि समागम की पूरी जिम्मेदारी बच्चों ने ही संभाली। 

उन्होंने बताया कि 20 दिसंबर से लेकर 27 दिसंबर तक गुरू गोविंद सिंह का पूरा परिवार धर्म की रक्षा के लिए शहीद हो गया था। इसके बावजूद हम इन दिनों गुरू गोविंद सिंह की कुर्बानियों को भुलाकर जश्न में डूबे रहते हैं। यह सप्ताह सिख इतिहास में शौक का सप्ताह होता है, मगर हम शौक मनाने की बजाय जश्न मनाते हैं। हमने 300 वर्ष में ही गुरू गोविंद सिंह की कुर्बानियों को भूला दिया है। आज की पीढी गुरू गोविंद सिंह व उनके परिवार द्वारा दी गई कुर्बानियों के बारे में जान सके, इसी के लिए बच्चों से समागम का आयोजन कराया गया। बच्चों को उपहार व शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
Previous Post Next Post