रिपोर्ट :- विकास शर्मा


हरिद्वार :- कुंभ मेला 2021 के भव्य आयोजन के दौरान बिरला घाट स्थित मकरवाहिनी मंदिर के सामने हनुमान मंदिर के समीप लगभग 100  फिट का त्रिशूल डमरू मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के उपरांत प्रस्तावित स्थान पर स्तंभ त्रिशूल डमरू स्थापित किए जाने से उत्साहित सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष, भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय चोपड़ा के संयोजन में दिव्या भव्य त्रिशूल डमरू का विशेष पूजा अर्चना के साथ गंगाजल से अभिषेक कर उत्सव के रूप में भजन कीर्तन कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी  का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए, समस्त संत समाज का आभार प्रकट किया।
 
काफी समय से सामाजिक धार्मिक संगठनों की और से त्रिशूल डमरू स्थापित किए जाने की मांग दोहराई जा रही थी मांगों को ध्यान में रखते हुए युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा घोषणा के उपरांत यह त्रिशूल डमरू अमुक स्थान पर लगाए जाने से धर्मनगरी हरिद्वार का धार्मिक स्वरूप और बढ़ेगा। संजय चोपड़ा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद आभार प्रकट करते हुए कहा धर्मनगरी हरिद्वार के प्रत्येक आश्रम, मठ मंदिर, बाजार, सार्वजनिक स्थल, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, हर की पौड़ी, मनसा देवी, चंडी देवी, समस्त स्थलों को सम्मलित कर भगवत स्वरूप की पहचान दिए जाने के लिए उत्तराखंड सरकार की और से प्रयास किया जाना न्याय पूर्ण होगा।

बिरला घाट स्थित प्रांगण में स्थापित किए गए त्रिशूल डमरू  विशेष पूजा अर्चना करते राजेंद्र पाल, मोहनलाल, ओमप्रकाश भाटिया, देवेश गुप्ता, पंडित मनीष शर्मा, पंडित कृष्णानंद, छोटे लाल शर्मा, प्रभात चौधरी, विजय कुमार, अशोक शर्मा, चंदन सिंह बिष्ट, बलवीर नेगी, जय सिंह बिष्ट आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
Previous Post Next Post