सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻


गाजियाबाद :- नागरिक सुरक्षा के 59 वें स्थापना दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर स्थित विभाग के कार्यालय पर प्रातः विभागीय ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया। इसके पश्चात कार्यालय परिसर में ही रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने राष्ट्रपति द्वारा प्राप्त संदेश पढ़कर सुनाया तथा चीफ वार्डन ललित जायसवाल ने केन्द्रीय गृह मंत्री द्वारा भेजे गए संदेश को पढ़कर सुनाया गया। 

इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी आपदा के समय पीड़ितों की सहायता करने, नगर में शांति व्यवस्था बनाए रखने, शैक्षणिक संस्थानों एवं नागरिकों के जन-धन को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। साथ ही उन्होंने कहा कि समय समय पर प्रशिक्षण आयोजित किए जाने चाहिए ताकि आपदा के दौरान नागरिक जागरुक रहकर खुद का बचाव करें तथा दूसरों की मदद  भी कर सकें।रक्तदान शिविर में रक्तदान के लिए लगभग 80 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया। जिसमें से 65 लोगों ने रक्तदान किया। सिविल डिफेंस के उपनियंत्रक अशोक गौतम ने भी रक्तदान किया। 

इस मौके पर चीफ वार्डन ललित जायसवाल, सहायक उपनियंत्रक संजय गर्ग, डिप्टी चीफ अनिल अग्रवाल,शिविर प्रभारी नीरज भटनागर, स्टाफ आफिसर मनोज अग्रवाल, सुधीर कुमार, डिवीजनल वार्डन राजेंद्र शर्मा, डिप्टी डिवीजनल वार्डन ए के ठाकुर, मुकेश शर्मा, रमन सक्सेना, रवि अग्रवाल, आसिक अली सैफी, देवकी नंदन, रेखा अग्रवाल, संध्या त्यागी, पल्लवी शर्मा, हेमा शिवपुरी, दीपक अग्रवाल, प्रशांत पाल , मंजू गर्ग, उज्मा सहित कई पदाधिकारी एवं वार्डन उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post