रिपोर्ट :- नासिर खान


लखनऊ :- वर्ष 2022 में होने विधानसभा चुनाव में जीत के परचम लहराने के लिए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। इस दौरान अखिलेश यादव भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस पर जुबानी तीर चला रहे हैं। शुक्रवार को झांसी में अखिलेश ने कांग्रेस को लेकर बड़ा दावा करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में जो कांग्रेस के वर्तमान में हालात हैं, उन्हें देखते हुए जनता उनको नकार देगी और आने वाले चुनाव में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को जीरो सीटें मिलेंगी।

बता दें कि ​उत्तर प्रदेश का पिछला विधानसभा चुनाव अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस के साथ मिलकर ही लड़ा था। दोनों ही दल उत्तर प्रदेश में बीजेपी से बुरी तरह हार गए थे, लेकिन आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अखिलेश ने अपनी रणनीति बदल दी है। अखिलेश ने ऐलान किया है कि वह छोटे-छोटे दलों के साथ गठबंधन करेंगे। उन्होंने अभी तक जयंत चौधरी की रालोद, ओमप्रकाश राजभर की सुभासपा, अपना दल कृष्णा पटेल गुट समेत कई दलों से गठबंधन किया है। 
Previous Post Next Post