रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :- कड़कड़ाती सर्दी में निशांत चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से सड़क के किनारे बैठे हुए तथा फुटपाथ पर एवं दुकानों के आगे चादर ओढ़ कर सोने वाले लोगों को कम्बल ओढ़ा कर राहत देने का प्रयास किया गया।                

ट्रस्ट के चेयरमैन नीरज भटनागर (राष्ट्रपति पदक से सम्मानित) ने बताया कि उनकी संस्था समय-समय पर समाज के गरीब शोषित व वंचितों  की मदद करती रहती है। रात्रि में लगभग 11-12 बजे 9° डिग्री तापमान में राजनगर एक्सटेंशन, मेरठ रोड, घंटाघर से रेलवे रोड, बजरिया होकर अम्बेडकर रोड, नया गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पुराने बस अड्डे होते हुए ,शहर के कई फ्लाईओवर पर भी घूम घूम कर ऐसे लोगों को कम्बल भेंट किए जिन्हें वास्तव में जरूरत थी। 
श्री भटनागर ने बताया कि कम्बल वितरण का यह कार्य अभी आगे भी जारी रहेगा। इस मौके पर संस्था के चीफ कोऑर्डिनेटर मनोज अग्रवाल, कोऑर्डिनेटर रेखा अग्रवाल ,अमित श्रीवास्तव , ट्रस्टी मधु भटनागर, निकुंज भटनागर, मौलश्री भटनागर  ने भी सहयोग किया।
Previous Post Next Post