रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :- समाजवादी पार्टी के वरिष्ट नेता राम दुलार यादव, शिक्षाविद, द्वारा ज्ञानपीठ केन्द्र 1, स्वरुप पार्क जीटी रोड साहिबाबाद के प्रांगण में सेना प्रमुख (सीडीएस) जनरल विपिन रावत उनकी धर्मपत्नी मधुलिका रावत तथा 11 अधिकारियों का तमिलनाडु, कुन्नूर में हेलीकाप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण शहीद हुए गणमान्यों की याद में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, सीडीएस विपिन रावत के चित्र पर पुष्प अर्पित कर तथा सभी शहीदों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखकर स्मरण करते हुए सर्वशक्तिमान सत्ता से इनके परिवार को इस दुखद घडी में धैर्य से सहन करने की शक्ति प्रदान करें, तथा प्रकृति शहीदों को अपने गोद में स्थान दे।
    
इस दुखद घडी में रक्षा प्रमुख श्रद्धेय विपिन रावत के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए शिक्षाविद, राम दुलार यादव ने कहा कि आज पूरा देश इस भयंकर दुर्घटना से पीड़ा महसूस कर रहा है, देश ही नहीं विदेशों में भी लोग शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहे है, पूरा देश स्तब्ध है, अदम्य साहस, शौर्य, दूरदर्शिता, देश की सीमाओं की सुरक्षा में उनके महत्वपूर्ण अनुभव को देश याद कर रहा है, यह अपूर्णीय क्षति भारत की है, इसकी पूर्ति बहुत ही मुश्किल से होगी। गाँव से निकल कर सेना के सर्वोच्च पद पर पहुँचना उनकी योग्यता, निष्ठा, कर्तव्य परायणता से ही सम्भव हो पाया, हम सभी साथी भाई और बहनें स्व0 विपिन रावत, मधुलिका रावत, 11 और शहीदों को सलाम करते है। 

सर्वशक्तिमान सत्ता से प्रार्थना करते है कि ऐसी दुःख की घडी हमारे भारत देश को न दे। श्रद्धांजलि सभा को वरिष्ट नागरिक एस पी छिब्बर ने भी सम्बोधित किया, संचालन मुकेश शर्मा, आयोजन इंजी0 धीरन्द्र यादव ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शामिल रहे: प्रमोद निमेष एडवोकेट, डा0 देवकर्ण चौहान, एस0 एन0 जायसवाल, भीम सिंह चौहान, एस0पी0 छिब्बर, मुनीव यादव, शिवानन्द चौबे, राम पाल त्यागी, विजय भाटी, सम्राट सिंह, मुकेश शर्मा, ओम प्रकाश अरोड़ा, विजय मिश्र, बिन्दू राय, रेनूपुरी, लक्ष्मी यादव, इंजी0 धीरेन्द्र यादव, हरेन्द्र यादव, हरिशंकर यादव, प्रेमचन्द पटेल, केदार सिंह, राजीव गर्ग, सरिता देवी, कमला देवी, उषा, नीलू, मक्खन सिंह, संजू शर्मा, अंशु ठाकुर, विनोद त्रिपाठी आदि।
Previous Post Next Post