रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :- सिविल डिफेंस की स्थापना के 59 वें स्थापना दिवस पर आयोजित साप्ताहिक कार्यक्रम के क्रम में सिविल डिफेंस, गाजियाबाद द्वारा गरीब परिवारों में कम्बल वितरित किए। सिविल डिफेंस के नगर डिविजन द्वारा एन एच 9 स्थित महागुन पुरम के निकट बनी झुग्गियों के निवासियों को सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक परिवार को कम्बल दिए गए। सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन ललित जायसवाल तथा उप नियंत्रक अशोक गौतम ने गरीब परिवारों में कम्बल दिए। 

इस कार्यक्रम का आयोजन सिविल डिफेंस, गाजियाबाद के डिविजनल वार्डन राजेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में प्रभारी वार्डन सुधीर कुमार,स्टाफ ऑफिसर की टीम द्वारा किया गया।
इस अवसर पर डिप्टी चीफ वार्डन अनिल अग्रवाल, सहायक उप नियंत्रक संजय गर्ग, डिप्टी डिविजनल वार्डन ए के ठाकुर,स्टाफ ऑफिसर गोपाल बंसल, पंकज बंसल, मंजूर हसन, आई सी ओ नवीन कुमार राणा,पोस्ट वार्डन अक्षय जैन, हर्षनाथ झा, संध्या त्यागी,डिप्टी पोस्ट वार्डन संजय शर्मा,सैक्टर वार्डन दीपक अग्रवाल, रजनीश सूरी, राजेन्द्र, अमन राजवंशी, सुनीता भाटिया, उजमा, मयंक चौधरी, जतन सिंह,तथा राकेश गोसाई,जोगिंदर सिंह व अन्य वार्डन साथियों तथा साथी फाउंडेशन की डायरेक्टर  काजल का भी सहयोग मिला
Previous Post Next Post