सिटी न्यूज़ | हिंदी......✍🏻


गाजियाबाद :- विश्व के सबसे बडे व कठिन ग्लोबल मैनेजमेंट चैलेंज का नेशनल फाइनल शुक्रवार को आईएमटी में हुआ। फाइनल के विजेता की घोषणा संस्थान में शनिवार को होने वाले समारोह में की जाएगी। विजेता को इंटरनेशनल कॉम्पीटिशन में भाग लेने का मौका मिलेगा। 

कॉम्पीटिशन के भारतीय आयोजक लव अग्रवाल ने बताया कि ग्लोबल मैनेजमेंट चैलेंज विश्व की सबसे बडी रणनीति और प्रबंधन प्रतियोगिता है। इस वर्ष यह प्रतियोगिता भारत समेत विश्व के 37 से अधिक देशों में हो रही है। हर देश की विजेता टीम को इंटरनेशनल कॉम्पीटिशन में भाग लेने का मौका मिलेगा।  इंटरनेशनल कॉम्पीटिशन स्पेन में होगा, जो जून माह में आयोजित किया जाएगा। यह पहली बार है जब इस प्रतियोगिता के नेशनल चैलेंज का फाइनल गाजियाबाद में हुआ है और यह मौका आईएमटी को मिला है। 

भारत में हुए कॉम्पीटिशन में आईएमटी समेत 56 शिक्षण संस्थानों व एनटीपीसी, सेल, मारूति समेत 23 कंपनियों ने भाग लिया। विजेता की घोषणा शनिवार को आयोजित होने वाले समारोह में की जाएगी। डॉ रेनू मिश्रा, शैलेश, इशिता आदि भी मौजूद थे।
Previous Post Next Post