रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :- एमएमएच कॉलेज में शुक्रवार को पहली बार प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। कॉलेज के नए प्राचार्य डॉ पीयूष चौहान पत्रकारों से मिले और कॉलेज में शिक्षण, सुविधाओं आदि सम्बंधी जानकारी दी। डॉ पीयूष चौहान ने बताया कि एलएलबी में प्रवेश की बाधा को दूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं। बार काउंसिल को वर्ष 2010 से फीस के रूप में बकाया साढे 12 लाख रूपए दिए जाने का इंतजाम कर लिया गया है। कॉलेज के एडेड होने के कारण सीमित संसाधन होने की जानकारी देते हुए बार काउंसिल से साढे 19 लाख रूपये की पैनल्टी को हटाने का अनुरोध किया गया है, जिस पर 15 दिसंबर को होने पाली बैठक में फैसला होगा। 

उम्मीद है कि फैसला कॉलेज के पक्ष में होगा और एलएलबी में इसी सत्र से एडमिशन हो सकेंगे। इस मामले में शनिवार को केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह से भी मिला जाएगा। अन्य जनप्रतिनिधियों से मिलकर भी पैनल्टी हटाने का प्रस्ताव बार काउंसिल को भेजा जाएगा। कॉलेज ने नई शिक्षा नीति के तहत पठन पाठन की तैयारी भी कर ली है और ग्रेजुएशन में भी सेमेस्टर के आधार पर पढाई शुरू करा दी गई है। चीफ प्रॉक्टर डॉ रविंद्र यादव, डीन डॉ केशव कुमार, डॉ रीना सिंह, डॉ ए के सिंह आदि भी मौजूद थे।
Previous Post Next Post