रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :- नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर के निर्देशानुसार एसबीएम नोडल प्रभारी डॉ मिथिलेश कुमार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत वृहद स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं, जिसके क्रम में प्रतिदिन रोस्टर के अनुसार प्रत्येक जोन मे, सफाई इंस्पेक्टरों, सफाई नायकों, सफाई कर्मचारियों, को एसबीएम मानकों के प्रति जागरूक किया जा रहा हैl

नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश द्वारा बताया गया कि महापौर आशा शर्मा तथा नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तोमर की कुशल नेतृत्व में स्वच्छ भारत मिशन की तैयारियां चल रही है ताकि वर्तमान से बेहतर अंक प्राप्त की जा सके इसी क्रम में सिटी जोन विजय नगर जोन तथा कविनगर जोन में सफाई नायकों के साथ बैठक का प्रत्येक सप्ताह का एक रोस्टर तैयार किया गया है जिसमें समस्त सफाई नायक अपने अपने क्षेत्र की समस्या भी बता रहे हैं साथ ही एसबीएम मानको  के प्रति उन को जागरूक किया जा रहा हैl

कचरे का 4 कैटेगरी में पृथक्करण
कचरे का पृथक्करण कचरे को सूखे गीले सेनेटरी व हैज़डस में अलग-अलग करके एकत्र करना ताकि उनका इस्तेमाल किया जा सके घरों में भी शहर निवासियों को कचरा अलग अलग करके रखने की प्रथा को बनाना कमर्शियल तथा बाजार में भी जन जागरूक अभियान चलाते हुए प्रत्येक दुकानदारों को डस्टबिन का इस्तेमाल करने हेतु बताना खुले में जहां पर कचरा डालने की आदत बन गई है वहां पर शहर वासियों को जागरूक करते हुए कचरा विलोपित बनवाना तथा अन्य ऐसी बातें जिनसे शहर वासियों का सहयोग गाजियाबाद नगर निगम को मिल सकता है उनको चर्चा की जा रही है l

नाली तथा नालों की स्थिति उन में सफाई व्यवस्था को बनाए रखने के साथ-साथ उन में लगी जालियों का भी ध्यान रखना और जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का कार्य चल रहा है जिसमें पार्षदों का भी सहयोग गाजियाबाद नगर निगम को प्राप्त हो रहा है।
Previous Post Next Post