सिटी न्यूज़ | हिंदी....✍🏻
गाजियाबाद :- नामांकन के सातवें दिन 16 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा। बृहस्पतिवार को साहिबाबाद और मोदीनगर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी घोषित होने के बाद अब सभी प्रमुख दलों के प्रत्याशी मैदान में आ गए हैं। इन 7 दिनों में 40 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। शुक्रवार को नामांकन का अंतिम दिन है। कांग्रेस से साहिबाबाद और मोदीनगर के प्रत्याशी पर्चा भरेंगे। मोदीनगर से नीरज कुमारी प्रजापति और साहिबाबाद से संगीता त्यागी को टिकट दिया गया है।
बृहस्पतिवार को किस दल के प्रत्याशी ने भरे पर्चे
मोदीनगर
डा. मंजू शिवाच (भाजपा )
डा. पूनम गर्ग (बसपा)
विजय कुमार (बहुजन मुक्ति पार्टी)
हरिंद्र शर्मा (आप) दूसरे दिन दूसरा सेट जमा किया
मुरादनगर
अजीत पाल त्यागी (भाजपा) दूसरे दिन दो सेट फार्म जमा किए
महेश त्यागी (आप)
अयूब खां (बीएसपी) दूसरे दिन दूसरा सेट जमा किया
अनिल कुमार (मिहिर सेना)
लोनी
रंजीता धामा (निर्दलीय)
दिलशाद (राष्ट्रीय समाज पार्टी)
आकिल (बसपा) दूसरे दिन नामांकन फार्म का दूसरा दिन सेट जमा किया
गाजियाबाद
कृष्ण कुमार शुक्ला (बसपा)
रजनीश ठाकुर (निर्दलीय)
रानी देवी (निर्दलीय)
प्रदीप कुमार पाठक (सुभाषवादी समाज पार्टी)
आशुतोष गुप्ता (निर्दलीय)
साहिबाबाद
अजीत कुमार पाल (बसपा)
सपना बंसल (निर्दलीय)
मनमोहन झा (एआइएमआईएम)
छवि यादव (आप) दूूसरा सेट किया जमा
अनीता यादव (निर्दलीय) दूसरा सेट जमा किया
किस दल से कौन प्रत्याशी मैदान में
बीजेपी
साहिबाबाद सुनील शर्मा
गाजियाबाद डा. अतुल गर्ग
मोदीनगर डा. मंजू शिवाच
मुरादनगर अजित पाल त्यागी
लोनी नंद किशोर गुर्जर
बसपा
लोनी आकिल
साहिबाबाद अजित कुमार पाल
गाजियाबाद केके शुक्ला
मुरादनगर अयूब खान
मोदीनगर डा. पूनम गर्ग
सपा रालोद गठबंधन
लोनी मदन भैया
साहिबाबाद अमरपाल शर्मा
गाजियाबाद विशाल वर्मा
मुरादनगर सुरेंद्र कुमार मुन्नी
मोदीनगर सुदेश शर्मा
कांग्रेस
गाजियाबाद सुशांत गोयल
साहिबाबाद संगीता त्यागी
लोनी मोहम्मद यामीन
मुरादनगर विजेंद्र यादव
मोदीनगर नीरज कुमारी प्रजापति
आप
लोनी सचिन कुमार
साहिबाबाद छवि यादव
मुरादनगर महेश त्यागी
गाजियाबाद ललित यादव
मोदीनगर हरिंद्र कुमार शर्मा
अभी तक निर्दलीय प्रत्याशी
गाजियाबाद : आशुतोष गुप्ता, रजनीश ठाकुर, रानी देवी
साहिबाबाद : सपना बंसल, अनीता यादव, विजय कुमार
लोनी : रंजीता धामा, विपिन कुमार
मुरादनगर : नत्थू सिंह