रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट राकेश कुमार सिंह ने समस्त जनपद वासियों का आह्वान करते हुए कहा है कि वर्तमान में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के मतदान को संपन्न कराने के उद्देश्य से जनपद में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुपालन में आदर्श आचार संहिता पूर्ण रूप से लागू है।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से आयोग की मंशा के अनुरूप जनपद में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारी गण कृत संकल्पित हैं और सभी कार्यवाही को आयोग की मंशा के अनुरूप बहुत ही पारदर्शिता के साथ संपन्न कर रहे हैं। उन्होंने जन सामान्य का आह्वान करते हुए कहा है कि यदि जनपद में कहीं पर भी आयोग की आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन पाया जाता है तो इस संबंध में कोई भी सामान्य नागरिक कंट्रोल रूम के नंबर 1950 एवं सी विजिल ऐप पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। दर्ज शिकायतों को जिला प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा तत्काल प्रभाव से निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा।