रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- नगर निगम द्वारा कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु पूर्व में भी बेहतर भूमिका निभाई गई थी तथा शहर वासियों की ढाल बनकर गाजियाबाद नगर निगम के स्वास्थ्य प्रहरी युद्ध स्तर पर सफाई कर कोविड-19 संक्रमण से शहर वासियों को बचाने के लिए प्रयासरत थे।
इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए महापौर आशा शर्मा तथा नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तवर के निर्देश अनुसार शहर में बेहतर सफाई व्यवस्था, सैनिटाइजेशन, मोहल्ला निगरानी समितियों को सक्रिय करना, शीत ऋतु के दृष्टिगत रेन बसेरा मे भी सैनिटाइजेशन फागिंग व्यवस्था कराना, शहर में अलाव की व्यवस्था कराना तथा निराश्रित गोवंश ओके भरण पोषण एवं उनके संरक्षण की भी व्यवस्था कराने का कार्य जोरों पर किया जा रहा हैl